जयपुर. कोरोना महामारी के बीच रेड अलर्ट जन अनुशासन यानी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में कई परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसे दूर करने के लिए जयपुर शहर भाजपा की ओर से घर घर राशन, भोजन वितरण के साथ दवा पहुंचाई जाएगी. इनमें संक्रमित मरीजों के अलावा लॉकडाउन से प्रभावित गरीब मजदूरों को भी सहायता मिलेगी.
भाजपा शुरू करेगी 'मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त' अभियान भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने ये जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि जयपुर जिला पदाधिकारी एवं भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में इस पर सहमति बनी है. जयपुर शहर के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, पार्षद, वार्ड पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष तथा सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को मदद पहुंचाएंगे. इसमें 'मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त' लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
होम आइसोलेट मरीजों पर रहेगा फोकस-आइसोलेशन में रह रहे मरीज व उनके परिजनों को भोजन सामग्री और अन्य दवा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही गरीब, जरूरतमंद और मजदूरों को भी भोजन सामग्री और सूखा राशन वितरित किया जाएगा. वहीं जन जागरण कर टीकाकरण अभियान को गति दी जाएगी. 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सूची बनाकर टीका लगवाने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया
हालांकि यह बात और है कि वैक्सीनेशन का पूरा काम प्रदेश सरकार के द्वारा ही किया जा रहा है इसमें भाजपा नेताओं की यह दलील कम ही गले उतरती है. क्योंकि वर्तमान में वैक्सीन की कमी के चलते कई इलाकों में चल रहे कैंप में भी कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पा रही है.