जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानगढ़ धाम में बुधवार को सभा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे याद दिलाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले स्थान पर है, अच्छा होता राहुल गांधी अगर इस पर भी बोलते. राहुल गांधी के आदिवासी और वनवासी को लेकर दिए गए बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज को बांटने और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.
याद दिलाए किसानों से किए वादे : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी 2018 में चुनाव से पहले भी राजस्थान आए थे और उस समय प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे. उनमें से कितने वादे प्रदेश में सरकार बनने के बाद पूरे किए गए, इस पर आज वे बात करते तो अच्छा होता. विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने सरकार बनने पर एक से दस गिनने पर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने साढ़े चार साल हो गए किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. इसके उलट 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क कर दी गई और इस गम में कई किसानों ने खुदकुशी तक कर ली.
रीट पेपर लीक ने रिकॉर्ड बनाया : युवाओं को रोजगार भत्ता और नौकरियां देने की बात कही गई थी, लेकिन कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया? जहां तक रोजगार की बात है तो यहां नौकरी माफिया काम कर रहा है. रीट से लेकर हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक गिरोह काम कर रहे हैं. रीट पेपर लीक ने तो रिकॉर्ड बनाया है.
समाज को भड़काने का आरोप : राहुल गांधी ने भाषण में आदिवासी और वनवासी का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था, जिसपर पलटवार करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह का बयान देकर राहुल गांधी ने आदिवासी समाज को भड़काने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले स्थान पर है, आज राहुल गांधी को इसपर अपनी बात रखनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को उनकी सरकार के लोगों ने पूरी जानकारी नहीं दी.
भाजपा सरकारों ने किया समाज का भला : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आदिवासियों के तीर्थस्थल मानगढ़ धाम को पहचान दिलाने में भाजपा का अहम योगदान रहा है. चिकित्सा के क्षेत्र में इस समुदाय के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी भाजपा ने ही की थी. जनजाति मंत्रालय भी केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने बनाया था, जबकि प्रदेश में भैरों सिंह शेखावत की सरकार ने जनजाति समाज के लिए ग्राम पंचायत और नगर निकायों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी. चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी यह भूल रहे हैं कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने ही पहली बार आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है.
दुष्कर्म पीड़िता के घर जाते तो अच्छा होता : चतुर्वेदी ने कहा कि आज राहुल गांधी यहां इसलिए आए हैं कि चुनाव में वोट हासिल करने का कोई रास्ता मिल जाए. उनकी सभास्थल के पास ही सलूंबर है, जहां एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और वह मां बन गई तब जाकर इसका खुलासा हुआ. यदि राहुल गांधी वहां जाते तो अच्छा होता. संसद में राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस करने के आरोप को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी के संस्कार कहीं न कहीं इटली से आए हैं, इसलिए उन्हें भारतीय संस्कार और सभ्यता के बारे में पता नहीं है, इसलिए उन्होंने संसद में ऐसी हरकत की है.