ETV Bharat / state

सेनेटरी नैपकिन के भ्रष्टाचार में घिरी गहलोत सरकार, बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- अधिकारी नहीं, सरकार ही करप्शन में लिप्त

author img

By

Published : May 5, 2023, 1:03 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को बयान जारी कर कांग्रेस सरकार को हमला बोला. रामलाल शर्मा ने कहा कि पोषाहार वितरण में अनियमितता और सेनेटरी नैपकिन के मामले न केवल अधिकारी बल्कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है.

BJP state spokesperson Ramlal Sharma
BJP state spokesperson Ramlal Sharma
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- अधिकारी नहीं, सरकार ही करप्शन में लिप्त

जयपुर. पोषाहार वितरण में अनियमितता और सेनेटरी नैपकिन के मामले गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के मामले पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने कहा कि पोषाहार वितरण में अनियमितता और सेनेटरी नैपकिन वितरण अधिकारी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार के मंत्री भी लिप्त हैं.

भ्रष्टाचार का बोल बाला : रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और अब हम और राजस्थान की जनता नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक भी यह कह रहे हैं कि पोषाहार वितरण के अंदर अनिमितताएं हो रही है, जो एक महीने का पोषाहार मिलता है और उस पोषाहार का लोग इंतजार करते रहते हैं, लेकिन पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता. इसी तरीके से सेनेटरी नैपकिन के अंदर भी एक बड़ा जखीरा पकड़ना और राजस्थान सरकार के की ओर सेनेटरी नैपकिन फ्री बांटने का दावा करने के बाद सारी सेनेटरी नैपकिन दूसरे राज्य में कवर चेंज करके बेचे जाना, ये इस बात को प्रमाणित करता है कि राजस्थान के अंदर मॉनिटरिंग नाम की कोई चीज नहीं है और बिना अधिकारियों और राज्य सरकार के नुमाइंदों के ये भ्रष्टाचार किया नहीं जा सकता है.

पढ़ें : बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

कांग्रेस में बाहर से आये नेता भी कर रहे भ्रष्टाचार : रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को समर्थन करने वाले नेता और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार के अंदर लिप्त है. आवश्यकता इस बात की है कि प्रदेश के मुखिया सरकार को पारदर्शी, जवाबदेही और संवेदनशील सरकार का दावा करने वाले सरकार के नुमाइंदे और अधिकारियों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार पर तो अंकुश लगाने का काम करें. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में ऐसा पहली बार है जब सरकार के नुमाइंदे और कांग्रेस के नेता मिलकर आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांग दी है. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता इस आताताई सरकार को माफ करने वाली नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- अधिकारी नहीं, सरकार ही करप्शन में लिप्त

जयपुर. पोषाहार वितरण में अनियमितता और सेनेटरी नैपकिन के मामले गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के मामले पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने कहा कि पोषाहार वितरण में अनियमितता और सेनेटरी नैपकिन वितरण अधिकारी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार के मंत्री भी लिप्त हैं.

भ्रष्टाचार का बोल बाला : रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और अब हम और राजस्थान की जनता नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक भी यह कह रहे हैं कि पोषाहार वितरण के अंदर अनिमितताएं हो रही है, जो एक महीने का पोषाहार मिलता है और उस पोषाहार का लोग इंतजार करते रहते हैं, लेकिन पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता. इसी तरीके से सेनेटरी नैपकिन के अंदर भी एक बड़ा जखीरा पकड़ना और राजस्थान सरकार के की ओर सेनेटरी नैपकिन फ्री बांटने का दावा करने के बाद सारी सेनेटरी नैपकिन दूसरे राज्य में कवर चेंज करके बेचे जाना, ये इस बात को प्रमाणित करता है कि राजस्थान के अंदर मॉनिटरिंग नाम की कोई चीज नहीं है और बिना अधिकारियों और राज्य सरकार के नुमाइंदों के ये भ्रष्टाचार किया नहीं जा सकता है.

पढ़ें : बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

कांग्रेस में बाहर से आये नेता भी कर रहे भ्रष्टाचार : रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को समर्थन करने वाले नेता और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार के अंदर लिप्त है. आवश्यकता इस बात की है कि प्रदेश के मुखिया सरकार को पारदर्शी, जवाबदेही और संवेदनशील सरकार का दावा करने वाले सरकार के नुमाइंदे और अधिकारियों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार पर तो अंकुश लगाने का काम करें. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में ऐसा पहली बार है जब सरकार के नुमाइंदे और कांग्रेस के नेता मिलकर आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांग दी है. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता इस आताताई सरकार को माफ करने वाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.