जयपुर. अविनाश खन्ना के कोरोना संक्रमित आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर खन्ना के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. हालांकि, लंबे समय से राजस्थान में नहीं आए अंतिम बार वे जयपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की को बैठक (13 अगस्त) में शामिल होने आए थे. यह बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई थी.
-
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं @BJP4Rajasthan के प्रदेश प्रभारी श्री @ImAvinashKhanna जी के कोरोना पॉज़िटिव होने का समाचार मिला है।ईश्वर आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करें और आप जनहित के कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करना प्रारंभ करें। pic.twitter.com/bqAQIWqdfw
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं @BJP4Rajasthan के प्रदेश प्रभारी श्री @ImAvinashKhanna जी के कोरोना पॉज़िटिव होने का समाचार मिला है।ईश्वर आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करें और आप जनहित के कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करना प्रारंभ करें। pic.twitter.com/bqAQIWqdfw
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 7, 2020राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं @BJP4Rajasthan के प्रदेश प्रभारी श्री @ImAvinashKhanna जी के कोरोना पॉज़िटिव होने का समाचार मिला है।ईश्वर आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करें और आप जनहित के कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करना प्रारंभ करें। pic.twitter.com/bqAQIWqdfw
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 7, 2020
सोमवार को ही बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश शरीर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब तक प्रदेश भाजपा के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक विधायक सांसद और प्रदेश पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें
राजस्थान भाजपा नेता जो अब तक आ चुके हैं कोरोना की चपेट में:
बीजेपी के प्रदेश से जुड़े सभी टॉप लीडर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम प्रमुख है. वहीं राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी का नाम तो शामिल है ही वहीं सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी फिलहाल जयपुर में ही कोरोना का उपचार करवा रहे हैं. वहीं, विधायक चंद्रभान और हमीर सिंह भायल भी अपने क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उपचार करवा रहे हैं. साथ ही संगठन से आने वाले प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी साथ ही विधायक पब्बाराम विश्नोई, अनीता भदेल पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. फिलहाल, उपचार के बाद ये अब स्वस्थ हैं. वहीं, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाचरियावास पॉजिटिव चल रहे हैं. जयपुर से आने वाले निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल अवाना भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं.