ETV Bharat / state

मतदान के बाद भाजपा ने की समीक्षा, सीपी जोशी बोले- प्रचंड बहुमत से बनेगी हमारी सरकार - प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

Rajasthan Assembly Election 2023, प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद अब भाजपा ने रिकॉर्ड मतदान को लेकर समीक्षा की. प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग चर्चा की.

BJP reviewed after voting
BJP reviewed after voting
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 10:10 PM IST

जयपुर. भले ही राजस्थान में मतदान संपन्न हो गया हो, लेकिन भाजपा अभी भी एक्टिव मोड में है. यही वजह है कि वोटिंग के बाद सोमवार को पार्टी के चुनाव प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ ही पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग चर्चा की व सीटवार बनते बिगड़ते समीकरणों के बारे में जाना. प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मंडल स्तर से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं के साथ ही चुनावी मैनेजमेंट की टीम शामिल हुई. करीब एक घंटे सेतक चली बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. वहीं, मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ''शानदार प्रबंधन के बीच भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है.''

पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार : जोशी ने आगे कहा, ''सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और उनकी टीम ने रात-दिन मेहनत की है. प्रत्येक कार्यकर्ता की भाजपा की प्रचंड जीत में भागीदारी होगी. साथ ही सुनियोजित प्रबंधन के साथ किया गया कार्य पूरी तरह से अकल्पनीय है. ऐसे में मैं सभी को सैल्यूट करता हूं. सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जो सुझाव मौखिक रूप से दिए हैं, इन सभी सुझावों को लिखित रूप से भी प्रस्तुत करना चाहिए. हम सत्ता का सेमीफाइनल जीत रहे हैं और फाइनल अभी शेष है. इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. चुनाव प्रबंधन में कार्यकर्ताओं ने रात-दिन निष्ठा से काम किया और कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तो घर-परिवार तक को त्याग दिया था.''

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत पर भाजपा का पलटवार, कहा- 3 दिसंबर को पता लग जाएगा किसको है बाड़ेबंदी की जरूरत

प्रचंड बहुमत से आ रही भाजपा : उन्होंने कहा, ''चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रशासनिक अडंगे भी लगाए गए, लेकिन भाजपा का मतदाता इतना सजग था कि उसने इन लोगों की एक नहीं चलने दी. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है.''

जयपुर. भले ही राजस्थान में मतदान संपन्न हो गया हो, लेकिन भाजपा अभी भी एक्टिव मोड में है. यही वजह है कि वोटिंग के बाद सोमवार को पार्टी के चुनाव प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ ही पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग चर्चा की व सीटवार बनते बिगड़ते समीकरणों के बारे में जाना. प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मंडल स्तर से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं के साथ ही चुनावी मैनेजमेंट की टीम शामिल हुई. करीब एक घंटे सेतक चली बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. वहीं, मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ''शानदार प्रबंधन के बीच भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है.''

पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार : जोशी ने आगे कहा, ''सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और उनकी टीम ने रात-दिन मेहनत की है. प्रत्येक कार्यकर्ता की भाजपा की प्रचंड जीत में भागीदारी होगी. साथ ही सुनियोजित प्रबंधन के साथ किया गया कार्य पूरी तरह से अकल्पनीय है. ऐसे में मैं सभी को सैल्यूट करता हूं. सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जो सुझाव मौखिक रूप से दिए हैं, इन सभी सुझावों को लिखित रूप से भी प्रस्तुत करना चाहिए. हम सत्ता का सेमीफाइनल जीत रहे हैं और फाइनल अभी शेष है. इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. चुनाव प्रबंधन में कार्यकर्ताओं ने रात-दिन निष्ठा से काम किया और कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तो घर-परिवार तक को त्याग दिया था.''

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत पर भाजपा का पलटवार, कहा- 3 दिसंबर को पता लग जाएगा किसको है बाड़ेबंदी की जरूरत

प्रचंड बहुमत से आ रही भाजपा : उन्होंने कहा, ''चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रशासनिक अडंगे भी लगाए गए, लेकिन भाजपा का मतदाता इतना सजग था कि उसने इन लोगों की एक नहीं चलने दी. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.