कोटपुतली (जयपुर). गहलोत सरकार की जन-विरोधी नीतियों और कृत्यों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कोटपुतली ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कोटपुतली को ज्ञापन सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य के किसानों और नौजवानों को झूठे वादों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार मात्र दो साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायकों में गुटबाजी के चलते पनपे अविश्वास और दो भागों में बंटी कांग्रेस पार्टी आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूलकर एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री, अपने ही दल के विधायकों को अपने पक्ष में रखने के जतन में जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुला चुके हैं. साथ ही, कोटपूतली में निरंतर बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोटपूतली क्षेत्र अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. जहां ना तो प्रशासन अपना सही तरीके से काम कर रहा है और ना ही यहां के नेता राज्य सरकार की भागीदारी होने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अपराधी बेखौफ आए दिन बंदूक की नोक पर व्यापारियों को लूट रहे हैं. भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.