जयपुर.विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज भी स्पीकर सीपी जोशी की व्यवस्था के विरोध में भाजपा विधायक दल का विरोध जारी रहा. वहीं शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में भाजपा विधायकों ने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जताया.
वहीं कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बीजेपी विधायकों के विरोध को गैर वाजिब करार दिया है. साथ ही भाजपा विधायक दल ने तय किया है कि जब तक स्पीकर सीपी जोशी प्रश्नकाल में मूल प्रश्न कर्ता के अलावा अन्य विधायकों को भी पूरक प्रश्न करने की इजाजत नहीं देते तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे.
यही कारण है कि शुक्रवार को भी भाजपा विधायक अपना विरोध जताने के लिए प्रश्नकाल में सदन में मुंह पर पट्टी बांधकर बैठे रहे.वहीं चौधरी के अनुसार सदन में क्या व्यवस्था रहेगी यह तय करने का काम स्पीकर का होता है, लेकिन भाजपा विधायक अपनी अहम के कारण सदन का समय भी खराब कर रहे हैं.