जयपुर. विधानसभा में लेखानुदान मांग पर बहस के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को अधिक समय दिए जाने को लेकर शुरू घमासान हुआ. और भाजपा विधायकों के बीच गतिरोध सोमवार को महज सांकेतिक रहा.भाजपा विधायकों ने विरोध स्वरूप प्रश्नकाल में धरना तो दिया लेकिन महज कुछ सेकंड बाद स्पीकर के आश्वासन के बाद यह धरना उठ गया और प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू हुई.
पढ़ें-जयपुर में हवाला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ जब्त...100 करोड़ से ज्यादा का मिला हिसाब
स्पीकर ने दिया यह आश्वासन
प्रश्नकाल शुरू होते ही स्पीकर सीपी जोशी ने आसन से खड़े होकर वेल में बैठे भाजपा विधायकों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को जो कुछ हुआ वह गलत था औ र भविष्य में ऐसा नहीं हो इसकी व्यवस्था की जाएगी लेकिन भाजपा विधायक सदन चलाने में सहयोग दें. इससे पहले विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया था कि शुक्रवार को शुरू हुआ गतिरोध और विरोध आज भी सदन में जारी रखा जाए लेकिन स्पीकर सीपी जोशी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके कक्ष में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ को जोशी ने सदन सुचारू चलाए रखने में सहयोग मांगा, जिस पर उन्होंने चर्चा के दौरान निर्दलीय को भी पहले से तय समय के अनुरूप ही बोलने देने की मांग की .जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया और कहा कि भविष्य में इस तरह के मामले और शिकायत नहीं आएगी इसकी वह व्यवस्था करेंगे.