जयपुर. बीजेपी एक तरफ जहां चुनावी सभाओं के जरिए कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ अपना संकल्प पत्र जारी कर भ्रष्टाचार, किसानों को राहत, महिला सुरक्षा के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर आम और खास वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश की. वहीं, संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही पार्टी और अधिक हमलावर हो गई. इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को पवित्र ग्रंथ करार देते हुए कहा- ''जो भी वादे इस संकल्प पत्र में किए जा रहे हैं, वो राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर पूरे किए जाएंगे.'' इसके साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के दावों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- ''सीएम गहलोत के बेटे को विश्वास नहीं है कि सरकार रिपीट हो रही है. वहीं, संकल्प पत्र में एसआईटी के गठन पर भी साफ कर दिया कि ये SIT लाल, पीली और नीली डायरी सभी डायरियों को बेनकाब करेगी.''
इसे भी पढ़ें - नड्डा ने जारी किया राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र, बताए अपने तीन मुख्य संकल्प
सीएम गहलोत के बेटे को विश्वास नहीं : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा- ''कांग्रेस की सरकार ने एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को मोबाइल देने की बात कही थी, लेकिन बाद में कहा गया कि हम 40 लाख को ही मोबाइल देंगे. वो भी पूरा नहीं किया. उसके बाद गारंटी देने की बात कही गई, लेकिन इन्हें इसके लिए कोर्ट में जाकर हलफनामा देना पड़ा कि हम कोई गारंटी कार्ड नहीं दे रहे हैं.''
जोशी ने आगे कहा- ''17 अक्टूबर को राजस्थान हाईकोर्ट में हालफनामा दिया.'' उन्होंने कहा- ''जब अशोक गहलोत के बेटे को ही विश्वास नहीं है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का क्या हाल होने वाले हैं?'' जोशी ने कहा- ''भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है और यह संकल्प पत्र हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ है.'' वहीं, जोशी ने कहा- ''राजस्थान की जनता के सपनों को पूरा करने का वादा हमने किया है तो उसको बीजेपी की सरकार बनने पर पूरा भी करेंगे.''
इसे भी पढ़ें - कोटा में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस एक समस्या का नाम, भाजपा समाधान है
पांच साल में महिला सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए उन्होंने कहा- ''महिलाओं के साथ कोई सुरक्षा का वादा इस सरकार ने नहीं निभाया, न ही उनकी सुरक्षा कर पाई. वहीं, भारतीय जनता पार्टी महिला थाना के साथ महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वायर्ड के जरिए मातृशक्ति की रक्षा करेगी.'' उन्होंने कहा- ''पांच सालों में जो भ्रष्टाचार राजस्थान में हुआ है, उसने रिकॉर्ड बनाया है. गरीब जनता के हक के पैसा जो राजस्थान के विकास में लगने चाहिए थे, वो पैसा कांग्रेस नेताओं की पॉकेट में गया, उस पैसे को भी वापस सरकार के खजाने में लाएंगे और राजस्थान की जनता के विकास के लिए उसे खर्च करेंगे. साथ ही इसके लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा.''
SIT लाल, पीली, नीली सभी डायरियों को करेगी बेनकाब : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ''राजस्थान में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और पार्टी का संकल्प पत्र विजन डॉक्यूमेंट की तरह काम में लिया जाएगा. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों से पैसा वसूल कर गरीबों के विकास में उसे खर्च किया जाएगा.'' आगे उन्होंने कहा- ''बीजेपी का संकल्प पत्र लाखों लोगों से बात करके जनभावनाओं के अनुरूप बनाया गया है. इसमें यह संकल्प है कि राजस्थान की संपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाकर उसके आधार पर राजस्थान को देश का ग्रोथ इंजन बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस दृष्टिकोण से इसे तैयार किया गया है. आय और रोजगार बढ़ाने के लिए संतुलित रूप से इसे तैयार किया गया है.''
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो
साथ ही उन्होंने कहा- ''राज्य में बीजेपी सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की जितनी भी लाल, पीली, नीली डायरियां हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और राजस्थान की गरीब जनता के पैसों को जिस किसी ने भी अमानत में खयानत की है, उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.'' शेखावत ने कहा- ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीख दी है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा. इसी तर्ज पर राजस्थान में भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.