जयपुर. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा के आरोप पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. साथ ही बीजेपी के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस ने तो दिया ही दिया है, बीजेपी ने आटे और पराठे तक पर टैक्स लगा दिया. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि उनके नेताओं के बीच चल रहा वॉर कांग्रेस के घर का मामला है. बीजेपी को अपना घर संभालना चाहिए. इनकी जो बुआ जी (वसुंधरा राजे) हैं, उनके खिलाफ बीजेपी के सारे नेता इकट्ठे हो रहे हैं. लेकिन वसुंधरा से पंगा लेना इनको महंगा पड़ेगा.
रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से आरोप पत्र (BJP Jan Akrosh Rally) जारी करने के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नेताओं को शर्म क्यों नहीं आ रही है. केन्द्र सरकार की महंगाई पर क्यों आखिर नहीं बोला जा रहा हैं. आज पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर पहुंचा दिया. गैस सब्सिडी खत्म कर दी गई. आज जनाक्रोश भूख और गरीबी के खिलाफ है. जो दो करोड़ लोगों को हर वर्ष नौकरियां देने का वादा किया गया था, वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. इसका जवाब भी बीजेपी को देना चाहिए.
खाचरियावास ने कहा कि 11 लाख करोड़ के उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन जनता पर (Pratap Singh Khachariyawas Targets Modi Government) पेट्रोल पर टैक्स लगाकर अपना खजाना भर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपना भी काम बता दें जो कोई राजस्थान के लिए उपलब्धि भरा हो. यहां से जनता ने 25 सांसद दिए, लेकिन जनता आज भी खाली हाथ है. खाचरियावास ने कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के सवाल पर कहा कि बीजेपी को ये सवाल पूछने का हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में जो कंपटीशन है और आपस में जो वॉर चल रहा है, वो कांग्रेस के घर का मामला है. जितना कांग्रेस में कंपटीशन होगा कांग्रेस उतनी ज्यादा मजबूत होगी. अभी कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता राहुल गांधी राजस्थान आ रहा है. ऐसे में ये सारे बयान (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) एक तरफ और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एक तरफ नजर आएगी. जो भी बयान देने वाले हैं वो राहुल गांधी के नेतृत्व में खड़े नजर आएंगे. भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के घुटने टिकाने का संकल्प है, ये सब बयान धरे रह जाएंगे.
पढ़ें : लोग महंगाई से परेशान और उद्योगपतियों के करोड़ों माफ कर रही मोदी सरकार : खाचरियावास
राजस्थान के खाद्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में कोई हाथापाई तो हो नहीं रही. राजनीति में बयानबाजी तो पूरी दुनिया में चलती आई है. बीजेपी को अपना घर संभालना चाहिए. इनकी जो बुआ जी (वसुंधरा राजे) हैं, उनके खिलाफ बीजेपी के सारे इकट्ठे हो रहे हैं. लेकिन वसुंधरा से ये जो पंगा ले रहे हैं, वो पंगा इनको महंगा पड़ेगा. खाचरियावास ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि केंद्र की ऐसी कौन सी योजनाएं थी, जो राजस्थान की आम जनता तक नहीं पहुंची. केंद्र की तो यही योजना रही है कि जेब काटो अभियान, पेट्रोल-डीजल महंगा कर दो, जीएसटी लगा दो, केंद्र ने टैक्स लगाने के अलावा कुछ किया ही नहीं है. हर रोज पेट्रोल - डीजल पर टैक्स, आटे पर टैक्स, पराठे पर टैक्स जैसे भाटे (पत्थर) फेंकते हैं.
उन्होंने सवाल किया कि कितने भाटे मारोगे, जान लोगे क्या?. कांग्रेस ने तो राइट टू एजुकेशन, राइट टू इनफार्मेशन, राइट टू फूड दिया है. बीजेपी ने क्या दिया है टैक्स. इसी दौरान मंत्री खाचरियावास ने गहलोत सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहा कि 2023 में बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, लेकिन लोग इनको रिजेक्ट करेंगे. इनकी रथ यात्रा इस बार उल्टी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस का मॉडल लोगों को पसंद आ रहा है.
उधर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी कहा कि बीजेपी की केन्द्र सरकार के खिलाफ राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जन आक्रोश चरम पर है. बीजेपी के राजस्थान प्रदेश के नेता झूठे तथ्यों के आधार पर राजस्थान की जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की जनता से ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का वादा किया था, लेकिन प्रदेश से जलशक्ति मंत्री होते हुए भी ये वादा केन्द्र की बीजेपी सरकार भुला चुकी है.
इस पर प्रदेश से चुने हुए 25 के 25 सांसद मौन हैं. जिस कारण प्रदेश की जनता बीजेपी के खिलाफ आक्रोशित है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित में लिए गए फैसलों से बौखलाई हुई है. प्रदेश बीजेपी के नेता बंद कमरों में बैठकर केन्द्र की बीजेपी सरकार की ओर से राजस्थान की जनता से की गई वादाखिलाफी से अनभिज्ञ होकर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कुचेष्टा कर रहे हैं. जबकि प्रदेश की जनता बीजेपी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ आक्रोशित है.