ETV Bharat / state

खबर पर मुहर: बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित, अब जयपुर शहर की तैयारी

प्रदेश भाजपा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें अलवर जिले को संगठनात्मक दृष्टि से दो जिला इकाइयों में विभक्त कर दिया गया है. वहीं, अजमेर भाजपा जिला इकाई में भी आबादी की दृष्टि से संतुलन किया गया है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले खबर दिखाई थी, जिस पर अब पार्टी ने मुहर लगा दी है.

अलवर का दो इकाइयों में विभाजन,  Alwar split into two units
अलवर का विभाजन
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा ने अलवर जिले को बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से दो जिला इकाइयों में विभक्त कर दिया है. वहीं, अजमेर भाजपा जिला इकाई में भी आबादी की दृष्टि से संतुलन किया गया है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही बता दिया था कि पार्टी के भीतर संगठनात्मक रूप से अलवर और अजमेर में बदलाव की तैयारी है. जिसे पर पार्टी ने भी मोहर लगा दी है.

संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित

अलवर में अब दो संगठनात्मक जिले, ये रहेंगे क्षेत्र

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी आदेश में अलवर जिले के प्रस्तावित पुनर्गठन के बाद अब अलवर उत्तर और दक्षिण संगठनात्मक इकाइयां बनाई गई है. अलवर उत्तर में बानसूर, बहरोड़, मुंडावर, किशनगढ़बास और तिजारा को शामिल किया गया है.

पढ़ें- अलवर, अजमेर और जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल

वहीं, अलवर दक्षिण में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़, थानागाजी और कठूमर को शामिल किया गया है. इसी तरह अजमेर शहर में 1 अन्य विधानसभा बढ़ाई गई है. अब अजमेर शहर में अजमेर उत्तर, दक्षिण और किशनगढ़ को शामिल किया गया है. वहीं, अजमेर देहात में ब्यावर, नसीराबाद, केकड़ी, मसूदा और पुष्कर विधानसभा को शामिल किया गया है.

जयपुर शहर को भी दो संगठनात्मक जिलों में विभक्त करने की मांग तेज

अलवर को दो संगठनात्मक जिलों में पुनर गठित करने का काम प्रदेश भाजपा ने कर दिया. लेकिन जयपुर शहर को भी संगठनात्मक रूप से पुर्नगठित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व से आग्रह भी किया है.

उम्मीद है कि अब जयपुर शहर को भी दो संगठनों में पुर्नगठित करने का काम जल्द किया जाएगा. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के अनुसार जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व से मांग की है, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाना है.

जयपुर. राजस्थान भाजपा ने अलवर जिले को बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से दो जिला इकाइयों में विभक्त कर दिया है. वहीं, अजमेर भाजपा जिला इकाई में भी आबादी की दृष्टि से संतुलन किया गया है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही बता दिया था कि पार्टी के भीतर संगठनात्मक रूप से अलवर और अजमेर में बदलाव की तैयारी है. जिसे पर पार्टी ने भी मोहर लगा दी है.

संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित

अलवर में अब दो संगठनात्मक जिले, ये रहेंगे क्षेत्र

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी आदेश में अलवर जिले के प्रस्तावित पुनर्गठन के बाद अब अलवर उत्तर और दक्षिण संगठनात्मक इकाइयां बनाई गई है. अलवर उत्तर में बानसूर, बहरोड़, मुंडावर, किशनगढ़बास और तिजारा को शामिल किया गया है.

पढ़ें- अलवर, अजमेर और जोधपुर में संगठनात्मक दृष्टि से होगा फेरबदल

वहीं, अलवर दक्षिण में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़, थानागाजी और कठूमर को शामिल किया गया है. इसी तरह अजमेर शहर में 1 अन्य विधानसभा बढ़ाई गई है. अब अजमेर शहर में अजमेर उत्तर, दक्षिण और किशनगढ़ को शामिल किया गया है. वहीं, अजमेर देहात में ब्यावर, नसीराबाद, केकड़ी, मसूदा और पुष्कर विधानसभा को शामिल किया गया है.

जयपुर शहर को भी दो संगठनात्मक जिलों में विभक्त करने की मांग तेज

अलवर को दो संगठनात्मक जिलों में पुनर गठित करने का काम प्रदेश भाजपा ने कर दिया. लेकिन जयपुर शहर को भी संगठनात्मक रूप से पुर्नगठित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व से आग्रह भी किया है.

उम्मीद है कि अब जयपुर शहर को भी दो संगठनों में पुर्नगठित करने का काम जल्द किया जाएगा. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के अनुसार जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व से मांग की है, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाना है.

Intro:ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर,अलवर जिला बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से 2 जिलों में पुर्नगठित,जयपुर शहर की तैयारी

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी हुआ आदेश अलवर के साथ जोधपुर और अजमेर में भी हुआ संगठनात्मक बदलाव

जयपुर (इंट्रो)
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मोहर लगी है। राजस्थान भाजपा ने अलवर जिले को बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से दो जिला इकाइयों में विभक्त कर दिया है। वही अजमेर भाजपा जिला इकाई में भी आबादी की दृष्टि से संतुलन किया गया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही बता दिया था पार्टी के भीतर संगठनात्मक रूप से अलवर और अजमेर में बदलाव की तैयारी है जिसे पर पार्टी ने भी मोहर लगा दी है।

अलवर में अब दो संगठनात्मक जिले,ये रहेंगे क्षेत्र-

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी आदेश में अलवर जिले के प्रस्तावित पुनर्गठन के बाद अब अलवर उत्तर और दक्षिण संगठनात्मक इकाइयां बनाई गई है । अलवर उत्तर में बानसूर, बहरोड़,मुंडावर, किशनगढ़बास और तिजारा को शामिल किया गया है। वहीं अलवर दक्षिण में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ़,राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़, थानागाजी और कठूमर को शामिल किया गया है। इसी तरह अजमेर शहर में 1 अन्य विधानसभा बढ़ाई गई है। अब अजमेर शहर में अजमेर उत्तर, दक्षिण और किशनगढ़ को शामिल किया गया है। वही अजमेर देहात में ब्यावर नसीराबाद केकडी मसूदा और पुष्कर विधानसभा को शामिल किया गया है।

जयपुर शहर को भी दो संगठनात्मक जिलों में विभक्त करने की मांग तेज-

अलवर को दो संगठनात्मक जिलों में पुनर गठित करने का काम प्रदेश भाजपा ने कर दिया लेकिन जयपुर शहर को भी संगठनात्मक रूप से पुर्नगठित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व से आग्रह भी किया है। संभवत अब जयपुर शहर को दो संगठनों में पुर्नगठित करने का काम भी जल्द ही किया जाएगा। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के अनुसार जयपुर शहर से जुड़े भाजपा विधायकों ने संबंध में प्रदेश नेतृत्व से मांग की है इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाना है।

बाईट- कालीचरण सराफ, भाजपा विधायक
(Edited vo pkg)




Body:बाईट- कालीचरण सराफ, भाजपा विधायक
(Edited vo pkg)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.