जयपुर. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन के जरिए जुड़े सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक बयान दिया था. इसको लेकर अधिकतर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता बेनीवाल के बयान पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.
लेकिन इस बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी का बयान आया है. चतुर्वेदी ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कार्यकर्ता को लेकर निर्णय लेने का अधिकार केवल भारतीय जनता पार्टी के पास ही है. यह अधिकार किसी और के पास नहीं केवल पार्टी के पास है.
पढे़ं- गोवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली गैंग गिरफ्तार
केवल दो लाइन में समझा दी अपनी बात
वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने अपने दो लाइन के बयान में हनुमान बेनीवाल के उस बयान का सीधे तौर पर जवाब दे दिया. जिसमें हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी में ज्यादा तवज्जो देने पर गठबंधन खत्म करने की बात कही थी. चतुर्वेदी ने यह भी साफ कर दिया कि गठबंधन के जरिए भले ही कोई पार्टी से जुड़ा हो या पार्टी का सहयोग भी हो. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी में क्या जिम्मेदारी देनी है. यह तो केवल बीजेपी पार्टी ही तय करेगी.
पढे़ं- हड़ताली डॉक्टरों को गिरफ्तार करने के मामले पर आयोग सख्त, सरकार पर लगाया 9 लाख का हर्जाना
गौरतलब है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में नागौर में मीडिया के समक्ष एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी है. तवज्जो देने पर आगामी चुनाव में भाजपा से गठबंधन खत्म करने तक की चेतावनी दे डाली थी.