जयपुर. राजधानी जयपुर को उत्तर और दक्षिण दो हिस्सों में बांटने को लेकर चल रहे विवाद के बीच शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के नेता एक मंच पर बैठे नजर आए. जहां एक और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास यह घोषणा करते नजर आए कि जयपुर के दो टुकड़े नहीं होंगे और जयपुर ढाई सौ वार्ड का ही रहेगा. वहीं उनके साथ जयपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे सुनील कोठारी भी अपनी बात और सरकार की बात पर भरोसा करते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कसा तंज, अब बजरंगबली से नाराज हो गई है भाजपा, नहीं बोली जय
जयपुर पहले की तरह राजधानी रहेगीः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर का एक इतिहास रहा है और जयपुर हमेशा से एक रहा है. यह आगे भी एक ही रहेगा. उन्होंने साफ कहा कि यह निर्णय अधिकारियों का है और बिना कैबिनेट में चर्चा किए जयपुर के दो टुकड़े करने का निर्णय अधिकारियों ने लिया. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जयपुर एक रहेगा और इस मामले में मेरी सब विधायकों से बात हुई. चाहे भाजपा के विधायक हो या कांग्रेस के विधायक हो, सब यही सोचते हैं कि जयपुर की आन-बान-शान के लिए हम हमेशा एक रहेंगे. प्रताप सिंह ने जोर देकर कहा कि जयपुर राजस्थान की राजधानी जिस तरह से पहले थी वैसी ही रहेगी. यह सरकार की तरफ से मैं घोषणा करता हूं.
ये भी पढ़ेंः राजधानी के 250 वार्डों में कल केंद्र सरकार का विरोध करेगी कांग्रेस, मंत्री खाचरियावास ने किया ऐलान
भाजपा के सुनील कोठारी ने खाचरियावास को धन्यवाद दियाः मंत्री प्रताप सिंह की घोषणा के बाद भाजपा के पूर्व जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि मैं मंत्री प्रताप सिंह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस आंदोलन को ताकत दी कि जयपुर एक है और एक ही रहेगा. इसके लिए हम सभी पार्टी के नेता एक हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर को एक रखने की बात जाति, धर्म से ऊपर उठकर है. हमने आज इस मामले को लेकर जयपुर की जनता के साथ मार्च निकालने की घोषणा की थी लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास ने हमें विश्वास दिलाया कि जयपुर ढाई सौ वार्ड का ही रहेगा. ऐसे में हम यह आंदोलन जो चल रहा है, उसे तो समाप्त करते हैं लेकिन इसकी घोषणा शाम को सरकार की यह भावना जनता को बताने के बाद की जाएगी.
जिलों को लेकर आपत्ति रखने को हर कोई स्वतंत्रः इसके साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कहा कि जिलों को लेकर अगर किसी की आपत्ति है तो वह रख सकता है, क्योंकि जिस तरह से मंत्री लालचंद कटारिया भी इस बात को लेकर नाराज हैं कि जोबनेर को दूदू में शामिल क्यों किया जा रहा है. ऐसे में हम सभी यह बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मंत्री लालचंद कटारिया भी नाराज है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर के दो हिस्से किए जाने के निर्णय को अधिकारियों का निर्णय बताते हुए कहा कि चाहे जयपुर में जितने एसपी और कलेक्टर लगा दिया जाए, लेकिन जयपुर के टुकड़े हम नहीं होने देंगे.