जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा जेके लोन अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने चिकित्सकों से इलाज के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि पिछले कुछ समय में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
जयपुर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद अब इसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. मामले को लेकर जहां पहले कांग्रेस के दो दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी अस्पताल पहुंचे तो इसके बाद पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा भी मंगलवार को अस्पताल पहुंची और शास्त्री नगर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत हर बात पर ट्वीट करते हैं, लेकिन राजधानी जयपुर में इतनी बड़ी घटना हुई उसे लेकर अभी तक उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा है. वहीं, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू किया जाएगा.