ETV Bharat / state

लिफ्ट देकर मारपीट, नकदी और मोबाइल छीना, राहगीरों के आने पर बाइक छोड़ भागे बदमाश - प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह

राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में लिफ्ट देकर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से नकदी और मोबाइल लूट लिया. जब राहगीर बीच-बचाव करने पहुंचे तब बदमाश अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए.

जयपुर में लिफ्ट के बहाने लूट
जयपुर में लिफ्ट के बहाने लूट
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:30 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने एक युवक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. उसके साथ बदमाशों को मारपीट करता देख उधर से गुजर रहे राहगीर बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग गए. उसके बाद बदमाश की बाइक को पीड़ित युवक ने शिवदासपुरा थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार, करौली के हाड़ोती गांव निवासी बृजमोहन बैरवा ने इस घटना के संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर के द्वारकापुरी क्षेत्र में मजदूरी करता है और 9 जून को रात करीब 8:20 बजे सीतापुर के रास्ते से महात्मा गांधी अस्पताल जा रहा था. तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे लिफ्ट का ऑफर दिया. उसके बाद उन लोगों ने पीडित को अपने साथ बिठा लिया और महात्मा गांधी अस्पताल से थोड़ी दूर जाकर सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी. उसके बाद वे उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे सड़क पर गिरा दिया. बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपए, पर्स और मोबाइल भी छीन लिया. उधर से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया. इससे बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए.

बाइक पहुंचाई शिवदासपुरा थाने : पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाशों की बाइक को लेकर वह अपने साले के साथ शिवदासपुरा थाने पहुंचा और बाइक वहां पुलिस के सुपुर्द कर दिया. प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि परिवादी युवक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है. ये टीम बदमाशों की पहचान पुख्ता करने की कोशिश भी कर रही है.

पढ़ें हाईवे पर लूटने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा, महिलाओं के कपड़े पहन लूट को देते थे अंजाम

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने एक युवक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. उसके साथ बदमाशों को मारपीट करता देख उधर से गुजर रहे राहगीर बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग गए. उसके बाद बदमाश की बाइक को पीड़ित युवक ने शिवदासपुरा थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार, करौली के हाड़ोती गांव निवासी बृजमोहन बैरवा ने इस घटना के संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर के द्वारकापुरी क्षेत्र में मजदूरी करता है और 9 जून को रात करीब 8:20 बजे सीतापुर के रास्ते से महात्मा गांधी अस्पताल जा रहा था. तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे लिफ्ट का ऑफर दिया. उसके बाद उन लोगों ने पीडित को अपने साथ बिठा लिया और महात्मा गांधी अस्पताल से थोड़ी दूर जाकर सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी. उसके बाद वे उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे सड़क पर गिरा दिया. बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपए, पर्स और मोबाइल भी छीन लिया. उधर से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया. इससे बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए.

बाइक पहुंचाई शिवदासपुरा थाने : पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाशों की बाइक को लेकर वह अपने साले के साथ शिवदासपुरा थाने पहुंचा और बाइक वहां पुलिस के सुपुर्द कर दिया. प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि परिवादी युवक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है. ये टीम बदमाशों की पहचान पुख्ता करने की कोशिश भी कर रही है.

पढ़ें हाईवे पर लूटने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा, महिलाओं के कपड़े पहन लूट को देते थे अंजाम

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.