बस्सी. बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल (Unknown vehicle hit bike in Bassi) हो गए. सूचना के बाद काफी देर तक एंबुलेंस व पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं.
बाद में घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृतक युवक की शिनाख्त मोहित बंजारा (13 साल) के रूप में हुई है. वहीं मृतक के पिता विनोद बंजारा घायल हो गए. पीड़ित परिवार दौसा के बांदीकुई के पास कीरतपुरा गांव का रहने वाला है. हादसे के समय पिता-पुत्र अपनी मोटरसाइकिल पर कानोता से दौसा की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.पुलिस पर देरी से आने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने जयपुर-दौसा हाइवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश कर मामला शांत कराया तथा जाम खुलवाया.
पढ़ें: Hit and Run Case: नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा फरार हुआ चालक