ETV Bharat / state

राहुल गांधी के एलान के बाद कांग्रेस के इन नेताओं ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोक कर दिखाओ...काम से जाओगे - Govind Dotasra Targets BJP

किसी की हिम्मत नहीं जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) को रोक सके. यह कहना है पीसीसी चीफ डोटासरा का. इतना ही नहीं, मंत्री परसादी लाल ने तो यहां तक कह दिया कि जो इस यात्रा को रोकेगा वह काम से जाएगा. हम किस लिए बैठे हैं. वहीं इससे पहले कांग्रेस के अधिकारिक ट्वीटर पेज और भारत जोड़ो यात्रा पर भी बयान जारी हुआ था. जिसमें यह संकेत साफ मिल रहा था कि गुर्जर समाज की चेतावनी का यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Dotasra on Bharat Jodo Yatra
पीसीसी चीफ डोटासरा
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 11:00 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. इस यात्रा को लेकर चाहे विजय बैंसला हों या फिर संविदा कर्मी, लगातार यात्रा का विरोध करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में जब शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से विरोध-प्रदर्शन को लेकर (Dotasra on Bharat Jodo Yatra) सवाल हुआ तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी जायज मांग रखना चाहता है तो उसकी बात सुनने के लिए सरकार और संगठन तैयार है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोक सके. वहीं इससे पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पेज पर और भारत जोड़ो यात्रा के पेज पर दिख रहे ताजा बयान यह इशारा कर रहे हैं कि गुर्जर समाज की चेतावनी का असर भारत छोड़ो यात्रा पर राजस्थान में नहीं दिखेगा.

डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही है. राजस्थान में भी यह यात्रा निकलेगी, लोग इसका (Politics in Rajasthan) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह की धमकी वह देते हैं जो संविधान में भरोसा नहीं रखते. जो देश से प्यार नहीं करते हैं और जो धमकियों से डराकर नफरत का माहौल पैदा करना चाहते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से डर-भय ही तो खत्म करना चाहते हैं.

डोटासरा और परसादी लाल ने क्या कहा, सुनिए...

पीसीसी चीफ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा के लोग (Govind Dotasra Targets BJP) बौखलाए हुए हैं. उनमें भय व्याप्त हो गया है कि हमने राहुल गांधी की जो इमेज बनाई थी, उस राहुल गांधी की सच्चाई देश-दुनिया के सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वह नेता हैं, जिनकी दादी और पिता ने देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. अब वह इतनी बड़ी सोच, जज्बे, साहस और धैर्य के साथ यात्रा निकाल रहे हैं जो बिरले नेता ही निकाल सकते हैं. डोटासरा ने कहा कि गरीबों का ब्रांड एंबेसडर बन कर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाले केंद्र के लोग अब एक्सपोज हो चुके हैं.

पढ़ें : बैंसला की गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- 'समझौता' पूरा नहीं हुआ...भारत जोड़ो यात्रा का करेंगे विरोध

मंत्री परसादी लाल ने दिया बड़ा बयान : वहीं, जयपुर के चारदीवारी स्थित गणगौरी अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हमारे क्षेत्र से गुजरेगी. ऐसे में यदि किसी ने भी यात्रा को रोकने की कोशिश की तो वह काम से जाएगा. हम किस लिए बैठे हैं. परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी देश में बढ़ रही बेरोजगारी, लोकतंत्र को मजबूत करने, आम आदमी की आवाज उठाने और महंगाई को लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा कि दौसा जिले में पेयजल को लेकर जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसका शुभारंभ भी राहुल गांधी के हाथों करवाया जाए.

शेर के जरिए दिया जवाबः शुक्रवार को ट्विटर पर कांग्रेस के आधिकारिक पेज के जरिए यात्रा रोकने की धमकी देने वालों को संबोधित करते हुए एक शेर साझा किया. इसमें लिखा गया है कि बदहवासी छाई हुई है, उनके चेहरों पर, बौखला गए हैं वो ?. साथ ही सवालिया निशान के साथ पूछा गया है, कि इस जनसैलाब को रोक पाएंगे वो ? इस सिलसिले में भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर पेज पर राहुल गांधी के एक भाषण को भी साझा किया गया है.

Congress Party Tweet on Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस पार्टी का ट्वीट...

जिसमें राहुल गांधी खुलकर यात्रा का विरोध करने वाले लोगों और सरकारों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 40 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी यात्रा को रोकने की धमकी देने के मसले पर वह सवाल को लेकर यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि यात्रा रोक दीजिए, उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. वहीं उन्होंने इशारे इशारे में मध्य प्रदेश सरकार को भी घेरने की कोशिश की और कहा कि अगर किसी सरकार को लगे यात्रा को रोकने के लिए, तो रोक दीजिए. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में जारी है और महाराष्ट्र के बाद यह यात्रा मध्यप्रदेश में दाखिल होगी. मध्यप्रदेश में मौजूदा शिवराज सरकार के बाद राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार है और दोनों ही जगह भारत जोड़ो यात्रा में खलल की संभावनाओं को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी ने कहा कि कोई तूफ़ान या आँधी यात्रा को नहीं रोक पाएगा. यह यात्रा तिरंगा लेकर कश्मीर तक जाएगी और झंडा फहराया जाएगा.

विजय बैंसला ने दी थी चेतावनीः गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने गुर्जर आरक्षण के मामले में समझौते के बावजूद अटके हुए फैसलों को नहीं लागू करने पर तल्खी दिखाई थी. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध करने का एलान किया था. सीकर जिले के रींगस में बीते रविवार को भेरुजी के दर्शन करने पहुंचे विजय बैंसला ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके पिता और गुर्जर संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय कर्नल करोड़ी सिंह बैसला से जो लिखित में समझौता किया था, वह आज भी पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस सरकार को चेताते हुए बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार विरोध किया जायेगा.

जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. इस यात्रा को लेकर चाहे विजय बैंसला हों या फिर संविदा कर्मी, लगातार यात्रा का विरोध करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में जब शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से विरोध-प्रदर्शन को लेकर (Dotasra on Bharat Jodo Yatra) सवाल हुआ तो उन्होंने साफ कर दिया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी जायज मांग रखना चाहता है तो उसकी बात सुनने के लिए सरकार और संगठन तैयार है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोक सके. वहीं इससे पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पेज पर और भारत जोड़ो यात्रा के पेज पर दिख रहे ताजा बयान यह इशारा कर रहे हैं कि गुर्जर समाज की चेतावनी का असर भारत छोड़ो यात्रा पर राजस्थान में नहीं दिखेगा.

डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही है. राजस्थान में भी यह यात्रा निकलेगी, लोग इसका (Politics in Rajasthan) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह की धमकी वह देते हैं जो संविधान में भरोसा नहीं रखते. जो देश से प्यार नहीं करते हैं और जो धमकियों से डराकर नफरत का माहौल पैदा करना चाहते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से डर-भय ही तो खत्म करना चाहते हैं.

डोटासरा और परसादी लाल ने क्या कहा, सुनिए...

पीसीसी चीफ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा के लोग (Govind Dotasra Targets BJP) बौखलाए हुए हैं. उनमें भय व्याप्त हो गया है कि हमने राहुल गांधी की जो इमेज बनाई थी, उस राहुल गांधी की सच्चाई देश-दुनिया के सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वह नेता हैं, जिनकी दादी और पिता ने देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. अब वह इतनी बड़ी सोच, जज्बे, साहस और धैर्य के साथ यात्रा निकाल रहे हैं जो बिरले नेता ही निकाल सकते हैं. डोटासरा ने कहा कि गरीबों का ब्रांड एंबेसडर बन कर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाले केंद्र के लोग अब एक्सपोज हो चुके हैं.

पढ़ें : बैंसला की गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- 'समझौता' पूरा नहीं हुआ...भारत जोड़ो यात्रा का करेंगे विरोध

मंत्री परसादी लाल ने दिया बड़ा बयान : वहीं, जयपुर के चारदीवारी स्थित गणगौरी अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हमारे क्षेत्र से गुजरेगी. ऐसे में यदि किसी ने भी यात्रा को रोकने की कोशिश की तो वह काम से जाएगा. हम किस लिए बैठे हैं. परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी देश में बढ़ रही बेरोजगारी, लोकतंत्र को मजबूत करने, आम आदमी की आवाज उठाने और महंगाई को लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. परसादी लाल मीणा ने यह भी कहा कि दौसा जिले में पेयजल को लेकर जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसका शुभारंभ भी राहुल गांधी के हाथों करवाया जाए.

शेर के जरिए दिया जवाबः शुक्रवार को ट्विटर पर कांग्रेस के आधिकारिक पेज के जरिए यात्रा रोकने की धमकी देने वालों को संबोधित करते हुए एक शेर साझा किया. इसमें लिखा गया है कि बदहवासी छाई हुई है, उनके चेहरों पर, बौखला गए हैं वो ?. साथ ही सवालिया निशान के साथ पूछा गया है, कि इस जनसैलाब को रोक पाएंगे वो ? इस सिलसिले में भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर पेज पर राहुल गांधी के एक भाषण को भी साझा किया गया है.

Congress Party Tweet on Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस पार्टी का ट्वीट...

जिसमें राहुल गांधी खुलकर यात्रा का विरोध करने वाले लोगों और सरकारों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 40 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी यात्रा को रोकने की धमकी देने के मसले पर वह सवाल को लेकर यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि यात्रा रोक दीजिए, उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. वहीं उन्होंने इशारे इशारे में मध्य प्रदेश सरकार को भी घेरने की कोशिश की और कहा कि अगर किसी सरकार को लगे यात्रा को रोकने के लिए, तो रोक दीजिए. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में जारी है और महाराष्ट्र के बाद यह यात्रा मध्यप्रदेश में दाखिल होगी. मध्यप्रदेश में मौजूदा शिवराज सरकार के बाद राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार है और दोनों ही जगह भारत जोड़ो यात्रा में खलल की संभावनाओं को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी ने कहा कि कोई तूफ़ान या आँधी यात्रा को नहीं रोक पाएगा. यह यात्रा तिरंगा लेकर कश्मीर तक जाएगी और झंडा फहराया जाएगा.

विजय बैंसला ने दी थी चेतावनीः गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने गुर्जर आरक्षण के मामले में समझौते के बावजूद अटके हुए फैसलों को नहीं लागू करने पर तल्खी दिखाई थी. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध करने का एलान किया था. सीकर जिले के रींगस में बीते रविवार को भेरुजी के दर्शन करने पहुंचे विजय बैंसला ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके पिता और गुर्जर संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय कर्नल करोड़ी सिंह बैसला से जो लिखित में समझौता किया था, वह आज भी पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस सरकार को चेताते हुए बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार विरोध किया जायेगा.

Last Updated : Nov 18, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.