ETV Bharat / state

Betting on IPL in Jaipur : तीन आरोपी गिरफ्तार, काफी संख्या में सट्टा उपकरण बरामद - Rajasthan Hindi News

आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, काफी संख्या में सट्टा उपकरण बरामद किए हैं.

Betting on IPL in Jaipur
आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2023, 6:47 PM IST

जयपुर. जयपुर की नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को मानबाग जयसिंहपुरा खोर निवासी आरोपी शंकर उर्फ लंबू, शंकर नगर ब्रह्मपुरी निवासी संतोष बम्बानी उर्फ सन्नी और श्याम वाटिका जयसिंहपुरा खोर निवासी मूलचंद उर्फ मुक्कू को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल समेत काफी संख्या में सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक कार और दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक आईपीएल T20 क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के निर्देशन में डीएसटी नॉर्थ टीम के प्रभारी दिलीप सोनी और जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ें : झुंझुनू में IPL मैच पर सट्टा खेलाते 4 सटोरी गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण जब्त

पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर में आईपीएल T20 क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोगों को चिन्हित करके निगरानी रखी. सूचनाएं एकत्रित करते हुए जयसिंहपुरा खोर में मानबाग स्थित गोपी कॉलोनी में 3 आरोपियों को दबोचा. आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, तीन केलकुलेटर, 7 कीपैड मोबाइल, 12 एंड्राइड मोबाइल, 5 सिम कार्ड, एक एयरटेल डोंगल, एक किंग्सटन मेमोरी कार्ड, दो लाइट एक्सटेंशन बोर्ड, 4 मोबाइल चार्जर, 3 डाटा केबल, 8 एटीएम कार्ड, 2000 रुपये नकदी, एक कार और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके सट्टे खेलने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल कानाराम और कांस्टेबल गंगाधर मीणा की अहम भूमिका रही है.

जयपुर. जयपुर की नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को मानबाग जयसिंहपुरा खोर निवासी आरोपी शंकर उर्फ लंबू, शंकर नगर ब्रह्मपुरी निवासी संतोष बम्बानी उर्फ सन्नी और श्याम वाटिका जयसिंहपुरा खोर निवासी मूलचंद उर्फ मुक्कू को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल समेत काफी संख्या में सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक कार और दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक आईपीएल T20 क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के निर्देशन में डीएसटी नॉर्थ टीम के प्रभारी दिलीप सोनी और जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ें : झुंझुनू में IPL मैच पर सट्टा खेलाते 4 सटोरी गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण जब्त

पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर में आईपीएल T20 क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोगों को चिन्हित करके निगरानी रखी. सूचनाएं एकत्रित करते हुए जयसिंहपुरा खोर में मानबाग स्थित गोपी कॉलोनी में 3 आरोपियों को दबोचा. आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, तीन केलकुलेटर, 7 कीपैड मोबाइल, 12 एंड्राइड मोबाइल, 5 सिम कार्ड, एक एयरटेल डोंगल, एक किंग्सटन मेमोरी कार्ड, दो लाइट एक्सटेंशन बोर्ड, 4 मोबाइल चार्जर, 3 डाटा केबल, 8 एटीएम कार्ड, 2000 रुपये नकदी, एक कार और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके सट्टे खेलने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल कानाराम और कांस्टेबल गंगाधर मीणा की अहम भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.