जयपुर. राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में 2 दिन की नवजात बच्ची को उसके माता-पिता जेके लोन अस्पताल के पालने में छोड़कर चले गए. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया है. वहीं, पुलिस प्रशासन माता-पिता की ढूंढने में जुट गया है.
बच्ची को तेज जुकाम : जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित पालने में देर रात करीब 2:40 पर एक मासूम को उसके परिजन छोड़ कर चले गए. सुबह करीब 6 बजे पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्दी के कारण बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बच्ची के तेज जुकाम है और डॉक्टर्स हर दो घंटे में उसकी जांच भी कर रहे हैं. फिलहाल बच्ची की हालात स्थिर है.
2 दिन में दो मामले : उन्होंने बताया कि बच्ची का वजन महज 650 ग्राम है, ऐसे में किसी अन्य बीमारी के अंदेशा होने के चलते कुछ जांच और कराई गई है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने बताया कि शहर के अस्पतालों में बीते दो-तीन दिन में हुए प्रसव के रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं. जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है, उनकी पड़ताल की जाएगी कि उनके पास बच्चा है या नहीं. इसके साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी देखी जा रही है. बता दें कि राजधानी में 2 दिन में ये दूसरा मामला है. इससे पहले जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में भी एक बच्ची को लावारिस हालात में छोड़ा गया था.