जयपुर. शहर में इन दिनों नवरात्रि के चलते गरबा-डांडिया की धूम मची हुई है. शहर के विभिन्न इलाकों में ऐसे कई आयोजन देखने को मिल रहे है. लेकिन झोटवाड़ा में हुए एक गरबा डांडिया कार्यक्रम में शामिल हुए महिला पुरुषों ने इसके जरिए सामाजिक संदेश भी दिए. यहां मौजूद कुछ महिलाएं पॉलिथीन बैन, तो कुछ ने तंबाकू बैन की पट्टिकाओं को लगाकर गरबा किया. वहीं कुछ पुरुष सिर पर हेलमेट लगाकर डांडिया करते नजर आए.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि हेलमेट गाड़ी चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. हेलमेट लगाने से यातायात नियमों की तो पालना होती ही है, साथ ही स्वयं भी सुरक्षित रहते है. वहीं आयोजनकर्ताओं में शामिल निगम स्वच्छता समिति चेयरपर्सन ने बताया कि पीएम मोदी के आह्वान और सीएम गहलोत की सोच के चलते शहर में पॉलिथीन बैन की गई.
यह भी पढ़ें- जयपुर में रिकवरी एजेंट की हत्या का मामला: मिला CCTV फुटेज और जांच में सामने आई ये बात
वहीं हाल ही में प्रदेश सरकार ने तंबाकू को भी बैन कर दिया है. जिससे महिलाओं को भी अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिला है. इस दौरान महिला, पुरुष, बच्चे सभी गुजराती वेशभूषा में गुजराती लोक नृत्य का लुत्फ उठाते हुए दिखे. जो स्वतः ही वन नेशन, वन रिलिजन का संदेश देता हुआ नजर आया.