जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तत्काल प्रभाव से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए बने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को बंद करने के लिए निर्देश दिए है. सचिवालय में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारीवास ने बताया कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए एक ही कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से इस ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेक का निर्माण कराया था. इस ट्रैक पर 300 रुपये प्रति लाइसेंस वसूला जा रहा था जो कि बहुत गलत है और यह दर्शाता है कि पिछली सरकार में भ्रष्ट्राचार चरम पर था. खाचरियावास ने कहा कि यह ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक मुझे ही समझ नहीं आ रहा तो आम जनता को क्या समझ आएगा , उन्होंने कहा की इस कंपनी के लिए एक्शन भी लिया जाएगा और पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी.
खाचरियावास ने कहा कि अब राज्य सरकार किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट को लागू नहीं रखेगी जो किसी एक कंपनी को फायदा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया हो. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में सभी जगह पर एक ही कंपनी को ड्राइविंग ट्रैक की जिम्मेदारी सौंपी गई, यह दिखाता है कि किस तरीके से पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट में ड्राइविंग ट्रेक बनाने का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार ने ही वहन किया और फिर पूरा ट्रैक तैयार करके एक निजी कंपनी के हाथों में सौंप दिया. इससे साफ हो गया यह प्रोजेक्ट सिर्फ किसी एक को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू किया गया था. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं.