जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक नामी निजी स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर (Attack on Two Real Brothers in Jaipur School) जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने मंगलवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
चित्रकूट थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि शांति नगर निवासी प्रदीप ने शिकायत दर्ज करवाई की उनका पुत्र लक्की वैशाली नगर स्थित एक नामी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. जब लक्की मंगलवार को स्कूल गया तो स्कूल में ही पढ़ने वाले मयंक, गोविंद व अन्य छात्रों ने स्कूल के बाहर उस पर हमला बोल दिया और फावड़े से उसके हाथ पर घाव कर दिए. लक्की जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर स्कूल के अंदर दाखिल हो गया.
पढ़ें : क्रेन ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे आ रही बाइक घुसी क्रेन में, मासूम की मौत, 3 अन्य घायल
स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब लक्की अपने छोटे भाई आयुष के साथ घर लौट रहा था तो स्कूल के पास ही पहले से घात लगा कर बैठे 7-8 युवकों ने दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया. दोनों के साथ लोहे की क्लिप व अन्य नुकीली वस्तुओं से मारपीट की गई. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए और स्कूल के अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए लक्की को इलाज के लिए पास ही स्थित अस्पताल में ले गए. इसके बाद घायल छात्रों के परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर वह भी अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल में बच्चों का इलाज करवाने के बाद जब परिजन दोनों बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से हमला करने वाले छात्रों की शिकायत की तो स्कूल प्रशासन ने उसे नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद छात्रों के पिता ने देर रात चित्रकूट थाने पहुंच मयंक, गोविंद व अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.