ETV Bharat / state

बेखौफ माफियाः अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला, कई घायल

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में शराब माफिया का आतंक देखने को मिला है. जहां, अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:50 PM IST

शराब माफिया का पुलिस पर हमला, Attack on police by liqueur MAFIA
शराब माफिया का पुलिस पर हमला

जयपुर. इन दिनों जिले में माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जमवारामगढ़ इलाके का है, जहां अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला

बता दें कि हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं हमले में घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा और एसएचओ एकताराज मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः गंगागढ़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां की नष्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से करीब 50 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त किए हैं. पुलिस ने एक्साइज एक्ट, राजकार्य बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरा मामला जमवारामगढ़ थाना इलाके के रायसर गांव का बताया जा रहा है. जहां पर काफी दिनों से पुलिस को अवैध हथकढ़ शराब की शिकायतें मिल रही थीं. अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायसर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम किशोर पुलिस जाब्ते के साथ दबिश देने पहुंचे तो शराब कारोबारियों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.

उधर, घटना में रायसर चौकी प्रभारी रामकिशोर का हाथ फैक्चर हो गया. जैसे तैसे करके पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. हमलावर घटना के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गए.

जयपुर. इन दिनों जिले में माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जमवारामगढ़ इलाके का है, जहां अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला

बता दें कि हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं हमले में घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा और एसएचओ एकताराज मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः गंगागढ़ में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां की नष्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से करीब 50 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त किए हैं. पुलिस ने एक्साइज एक्ट, राजकार्य बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरा मामला जमवारामगढ़ थाना इलाके के रायसर गांव का बताया जा रहा है. जहां पर काफी दिनों से पुलिस को अवैध हथकढ़ शराब की शिकायतें मिल रही थीं. अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायसर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम किशोर पुलिस जाब्ते के साथ दबिश देने पहुंचे तो शराब कारोबारियों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.

उधर, घटना में रायसर चौकी प्रभारी रामकिशोर का हाथ फैक्चर हो गया. जैसे तैसे करके पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. हमलावर घटना के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गए.

Intro:जयपुर
एंकर- जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में शराब माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची जमवारामगढ़ थाना पुलिस पर शराब माफियाओं ने पथराव कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में सब इंस्पेक्टर रामकिशोर का हाथ फैक्चर हो गया और दो कांस्टेबलों को भी चोटें आई है।


Body:हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है। जानकारी मिलते ही जमवारामगढ़ डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा और एसएचओ एकताराज मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से करीब 50 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट, राजकार्य बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला जमवारामगढ़ थाना इलाके के रायसर गांव का बताया जा रहा है। जहां पर काफी दिनों से पुलिस को अवैध हथकढ़ शराब की शिकायतें मिल रही थी। अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रायसर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकिशोर पुलिस जाब्ते के साथ दबिश देने पहुंचे तो शराब कारोबारियों ने हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक अवैध हथकढ़ शराब की सूचना पर दबिश देने के लिए पुलिसकर्मी रायसर के घटाजरी गांव पहुंचे तो शराब माफियाओं ने पथराव कर दिया। घटना के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनाक्रम में रायसर चौकी प्रभारी रामकिशोर का हाथ फैक्चर हो गया। जैसे तैसे करके पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। हमलावर घटना के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गए।






Conclusion:सूचना पर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और करीब 50 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की। जानकारी मिलते ही तुरंत डीवाईएसपी लाखन सिंह मीणा और जमवारामगढ़ थानाधिकारी एकताराज भी मौके पर पहुंची। फिलहाल जमवारामगढ़ थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

पीटीसी- उमेश सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.