जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने एटीएम लूट के मामले में फरार चल रहे 25000 रुपए के इनामी बदमाश को डिटेन करने में सफलता हासिल की है. उदयपुर जिले के एककलिंगपुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14.5 लाख रुपए से भरे एटीएम लूट के मामले में 3 साल से फरार चल रहे हरियाणा के नूंह निवासी आरोपी ताहिर उर्फ शक्की मेव को भिवाड़ी से डिटेन किया गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत और उनकी टीम की ओर से विकसित की गई सूचना को पुख्ता होने पर टीम भिवाड़ी पहुंची. जाल बिछाकर आरोपी ताहिर उर्फ शक्की मेव को पकड़ा गया. आरोपी तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी की तलाश में स्थानीय पुलिस की ओर से कई बार आरोपी के गांव और अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई.
लेकिन वह बार-बार पुलिस से बच निकलता था. इसके बाद सीआईडी क्राइम ब्रांच को इनपुट मिलने पर योजना बनाकर आरोपी को किसी बहाने भिवाड़ी बुलाया गया, जहां पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी, 2020 को थाना सवीना पर रिपोर्ट दी गई थी. हिरण मगरी शाखा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ोदा एकलिंगपुरा में लगा एटीएम रात करीब 1:45 से 2:30 के बीच अज्ञात बदमाश गेट गैस कटर से काटकर ले गए थे. इसमें करीब 14.5 लाख रुपए नकदी थी.