ETV Bharat / state

एशियन गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए किया गया आश्वस्त - एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट

जयपुर में एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान जयपुर क्लब में किया गया. इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया गया.

Asian games medal winners honoured in Jaipur
एशियन गेम्स में पदक विजेताओं का किया सम्मान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 9:19 PM IST

जयपुर. एशियन गेम्स में स्टार रहे पदक विजेता खिलाड़ियों को बुधवार को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थानी अंदाज में साफा पहनाकर और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगे ओलंपिक के लिए मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया गया.

एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को जयपुर क्लब में सम्मानित किया गया. राज्य ओलंपिक संघ और राजस्थान राइफल संघ की ओर से हुए समारोह में एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांश पंवार, सिल्वर मेडलिस्ट मानिनी कौशिक, सिल्वर मेडलिस्ट और टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अनंत जीत सिंह, पार्टिसिपेंट दर्शना राठौड़ को सम्मानित किया गया. इसके अलावा नौकायन में सिल्वर मेडलिस्ट अर्जुन, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आशीष, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भीम सिंह, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लेखराम, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बाबू लाल यादव, सिल्वर मेडलिस्ट नरेश कलवानिया और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जाकिर खान को सम्मानित किया गया.

पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को विद्यावारिधि की मानद उपाधि

इस दौरान मौजूद रहे खेल विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी नरेश कुमार ठकराल ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि सरकार ने एशियन गेम्स में राशि को बढ़ाया गया है. उस के मुताबिक जल्द ही प्रोत्साहन राशि दे दी जाएगी. खिलाड़ियों की मेहनत के साथ सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास में कमी नहीं रखेगी. वहीं राइफल संघ के अध्यक्ष यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि उनके संगठन में कोई भी पदाधिकारी ऐसा नहीं जो खिलाड़ी नहीं है और कोई भी पदाधिकारी खिलाड़ी से ऊपर नहीं है.

जयपुर. एशियन गेम्स में स्टार रहे पदक विजेता खिलाड़ियों को बुधवार को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थानी अंदाज में साफा पहनाकर और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगे ओलंपिक के लिए मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया गया.

एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को जयपुर क्लब में सम्मानित किया गया. राज्य ओलंपिक संघ और राजस्थान राइफल संघ की ओर से हुए समारोह में एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांश पंवार, सिल्वर मेडलिस्ट मानिनी कौशिक, सिल्वर मेडलिस्ट और टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अनंत जीत सिंह, पार्टिसिपेंट दर्शना राठौड़ को सम्मानित किया गया. इसके अलावा नौकायन में सिल्वर मेडलिस्ट अर्जुन, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आशीष, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भीम सिंह, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लेखराम, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बाबू लाल यादव, सिल्वर मेडलिस्ट नरेश कलवानिया और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जाकिर खान को सम्मानित किया गया.

पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को विद्यावारिधि की मानद उपाधि

इस दौरान मौजूद रहे खेल विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी नरेश कुमार ठकराल ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि सरकार ने एशियन गेम्स में राशि को बढ़ाया गया है. उस के मुताबिक जल्द ही प्रोत्साहन राशि दे दी जाएगी. खिलाड़ियों की मेहनत के साथ सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास में कमी नहीं रखेगी. वहीं राइफल संघ के अध्यक्ष यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि उनके संगठन में कोई भी पदाधिकारी ऐसा नहीं जो खिलाड़ी नहीं है और कोई भी पदाधिकारी खिलाड़ी से ऊपर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.