जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने मुकदमे को रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत लेने वाले नारनौल पुलिस के एएसआई कमलसिंह जाट को तीन साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि कार चोरी से जुड़ा एक मामला जयपुर में दर्ज हुआ था और इसी कार को नारनौल में बेचा गया था. वहीं इसी मामले को नारनौल थाने में भी दर्ज किया गया था.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
अभियुक्त के साथ अन्य लोग 28 जून 2006 को राजीव शुक्ला के मानसरोवर स्थित घर आए और केस से बाहर निकालने की एवज में 35 हजार रुपए मांगे करने लगे. जिसके बाद राजीव शुक्ला की शिकायत पर एसीबी ने आरोपी पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था.