बस्सी. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तूंगा थाने में तैनात एएसआई छाजूलाल को रिश्वत लेते दबोचा है. एसीबी ने इस मामले में एक दलाल दीपक सिंह को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने थाने में दर्ज मुकदमे में मदद के नाम पर रिश्वत मांगी (ASI arrested by ACB in bribe case) थी. एसीबी के पुलिस निरीक्षक मूलचंद ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने उसे 151 के तहत गिरफ्तार किया था और तलाशी के दौरान 10 हजार रुपए जब्त किए थे.
बाद में एएसआई छाजूलाल ने उसे दूसरी पार्टी द्वारा लूट का मामला दर्ज करवाने का हवाला देकर उसकी मदद करने की बात कही और 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. बाद में 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इस पर पहले से जब्त 10 हजार रुपए आरोपी ने रख लिए और बाकी के 10 हजार रुपए दलाल दीपक सिंह को देने की बात कही. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की. इस पर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन होने पर टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया. टीम ने आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.