जयपुर. एशियन गेम्स में भारत की 10 मीटर एयर राइफल्स टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल जीता तो वहीं इस टीम में जयपुर के दिव्यांश पवार भी शामिल रहे. दिव्यांश के अलावा रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर भी इस टीम का हिस्सा रहे. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने न सिर्फ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, बल्कि इस टीम ने इवेंट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
जयपुर के खिलाड़ी दिव्यांश पवार ने गोल्ड जीतकर जहां देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है तो वहीं, उनके इस कारनामे से उनका पूरा परिवार खुश है. सवाई मानसिंह अस्पताल में गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में नर्सिंग हेड दिव्यांश के पिता अशोक सिंह पवार ने बताया कि दिव्यांश की उपलब्धि को लेकर सुबह से ही परिचित और सगे संबंधी फोन करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. वो अस्पताल पहुंचे तो वहां भी सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर गोल्ड मेडल का जश्न मनाया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Olympic 2023 : राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 25 सितंबर से जोधपुर में होगा शुरू
दिव्यांश के पिता अशोक कुमार ने बताया कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है. दिव्यांश की इस उपलब्धि में उसके कोच की अहम भूमिका है. उसके कोच कुलदीप शर्मा ने ही उसे प्रेरित किया था और वो ही उसे शूटिंग राइफल्स के लिए तैयारी कराते रहे हैं. जिसके चलते आज भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में स्वर्णिम सफलता हासिल की है. दिव्यांश के पिता ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बहुत ही शुभ दिन व उत्साह पूर्ण दिन है. भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. उसमें भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि दिव्यांश एक साधारण लड़का है, जब वो आएगा तो उसका गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा. रेंज वाले भी लगातार जानकारी ले रहे हैं कि दिव्यांश जयपुर कब आएंगे. उन्होंने बताया कि दिव्यांश की अभी अच्छी ट्रेनिंग चल रही है. पूरी उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में उसका सलेक्शन होगा और उसमें भी वो गोल्ड मेडल लाएगा. फिलहाल जो एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं, भारत की पूरी टीम ही उसमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है.