जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर लगातार यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. रेलवे पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
आसनसोल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का एक तरफा संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03537 आसनसोल- जयपुर स्पेशल रेलसेवा 8 जून को आसनसोल से 19:45 बजे रवाना होकर 9 जून को 18:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में दो थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 12 द्वितीय साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे. इस स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा दो रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जा रही है.
दो रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे
- गाड़ी संख्या 22475 /22476 हिसार-कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 13 जून से 27 जून तक और कोयंबटूर से 15 जून से 29 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 14717 /14718 बीकानेर -हरिद्वार- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 10 जून से 14 जून तक और हरिद्वार से 11 जून से 15 जून तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.