जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बीते बुधवार को बंद कमरे में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वृद्धा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि 12 जून को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के बर्मीज कॉलोनी में एक घर के बंद कमरे में पलंग के नीचे छिपाया हुआ एक महिला का शव मिला था.
जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस के अनुसार मामले की जांच के दौरान मृतका और आरोपी के बीच में संबंधों की जानकारी भी सामने आई हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी अशोक कुमार मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने तकनीकी आधार पर सूचना देते हुए आरोपी अशोक कुमार को करौली से दबोचा है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अशोक मृतका के पति की दुकान किराए पर लेकर गैस रिपेयरिंग का काम करता था. पैसों के विवाद के चलते उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस की मानें तो मृतका इससे पहले भी आरोपी से पैसों की मांग करती थी. ऐसे में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.