बस्सी (जयपुर). सामाजिक युवा मंडल पालावाला जाटान की ओर से शनिवार को ग्राम अभयपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सुसावत ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खेमचंद वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला.
कटक में पैदा हुए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी वर्ष 1897 को कटक में हुआ था. पिता जानकीनाथ बोस और माता प्रभावती बोस के बेटे सुभाष वर्ष 1902 में अपने स्कूल की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम स्कूल से शुरू की, जो कि उस समय प्रोटेस्टैंट यूरोपियन स्कूल के तौर पर जाना जाता था और बाद में यह स्कूल स्टुअर्ट स्कूल के तौर पर नामित किया गया. यह स्कूल आज भी कटक के मिशन रोड में मौजूद है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर 10 घंटे फंसा रहा चीन का मालवाहक विमान, क्रू मेंबर्स को भी रहना पड़ा कैद!
घर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर यह स्कूल होने के बावजूद नेताजी के पिता जानकीनाथ बोस ने उन्हें स्कूल के हॉस्टल में रखा था, ताकि वह स्कूल के शिक्षक से अच्छी तरह से जुड़ सकें और एक आम जिंदगी जीने की प्रेरणा लेते हुए ऊंची सोच रख सकें.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गरीब लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित
बस्सी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बूड़थल के ग्राम रामसिंहपुरा कानोता रेलवे स्टेशन की रा.मा. विद्यालय में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सरपंच सरिता मीना के ओर से समर्पण संस्थान, मालवीय नगर, जयपुर की तरफ से गरीब बच्चों के माता पिता को खाद्य सामग्री का वितरण करवाया गया.