जयपुर. प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था और भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा युवा मोर्चा का गुस्सा फूटा पड़ा. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का काले झंडे लेकर घेराव किया. अचानक पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस ने पहले तो उन्हें बेरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामला बढ़ता देख लाठीचार्ज किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, भारत सिंह चंदावत, पवन यादव, जितेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सोडाला थाने ले गए.
अचानक आया भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष को गुस्सा- बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने शनिवार सुबह 10:00 बजे बीजेपी कार्यालय पर पदभार ग्रहण करना था. पदभार ग्रहण करने के बाद अचानक ही अंकित चेची ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भीलवाड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर जिंदा जलाने और प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को कहा. इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और काले झंडे लेकर बीजेपी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की कूच किया. अचानक पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर सिविल लाइंस फाटक के बाद पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पहले तो हल्का बल प्रयोग, लेकिम बाद में मामला बढ़ता देख जमकर लाठियां बरसाई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, भारत सिंह चंदावत, पवन यादव, जितेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सोडाला थाने ले गए.
पढ़ें - Minor Girl Gangrape and Burnt Case : सर्व समाज के आह्वान पर आज भीलवाड़ा जिले का कोटड़ी कस्बा बंद
थाने के बाहर भी लाठीचार्ज - युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची को हिरासत में लेने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सोडाला थाने पहुंचे. यहां पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की नाराजगी है कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और गहलोत सरकार इसे संभालने में नाकाम रही है. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा जिले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाने के मामले की भी कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है, अपराधियों में किस तरह का कोई खौफ नहीं है. पुलिस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर तो लाठियां बरसा सकती है, लेकिन प्रदेश की मासूम बेटियों को सुरक्षा नहीं दे रही है.
सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरी छात्राएंः महारानी कॉलेज की छात्राएं भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं के साथ कुछ छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए, जिन्होंने रास्ता जाम करने की कोशिश की. इस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 8 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया. महारानी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा ने कहा कि प्रदेश में राजस्थान सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. प्रदेश में महिलाओं, छात्राओं और नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहे हैं, बावजूद इसके सरकार कोई सख्त कदम अख्तियार नहीं कर रही. वहीं छात्र नेता देव पलसानिया ने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम साबित हुई है. इसे लेकर जब सरकार के विरोध में आवाज उठाई जाती है, तो छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाया जाता है.