कालवाड़ (जयपुर). शहर के कालवाड़ में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 6.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है.
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी के पास से करीब 6.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक है. जिसके तहत थाना अधिकारी ने टीम गठित कर आरपीएस आदित्य पूनिया, कॉन्स्टेबल हीरालाल सारण, शेर सिंह आदि की सुपर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ें- वन अभ्यारण्यों में घरेलू श्वानों की बढ़ रही तादाद, वन्यजीवों पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा
इस दौरान पुलिस ने कालवाड़ बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ दबोचा. वहीं, उससे 6.19 ग्राम अवैध मादक स्मैक बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, आरोपी से और भी कई मामले खुलने बाकी है.