ETV Bharat / state

कांग्रेस के अमित कुमार जैन किशनगढ़-रेनवाल नगरपालिका के अध्यक्ष निर्वाचित

जयपुर के रेनवाल नगर पालिका में रविवार को कांग्रेस के अमित कुमार जैन काे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. अमित कुमार ने भाजपा के नितिन शर्मा को 13 मतों के अंतर से हराया. अमित को 24 वोट मिले जबकि नितिन को केवल 11 मत ही मिले. 35 सदस्यों वाले पालिका बोर्ड में कांग्रेस को 18 सीट मिली थी जबकि भाजपा को 10 सीट ही मिल पाई.

Renwal Municipality of Jaipur,  Renwal Municipality
अमित कुमार जैन बने रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल नगर पालिका में रविवार को कांग्रेस के अमित कुमार जैन काे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. अमित कुमार ने भाजपा के नितिन शर्मा को 13मतों के अंतर से हराया. अमित को 24 वोट मिले जबकि नितिन को केवल 11 मत ही मिले. 35 सदस्यों वाले पालिका बोर्ड में कांग्रेस को 18 सीट मिली थी जबकि भाजपा को 10 सीट ही मिल पाई. 7 निर्दलीय पार्षद चुने गए.

सुबह 10 बजे निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा ने मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कराई. कांग्रेस और समर्थित निर्दलीय पार्षद एक साथ दोपहर 12.15 बजे मतदान करने पहुंचे. इसके थोडी देर बाद भाजपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार मतदान करने पहुंचे. एक निर्दलीय पार्षद सबके बाद 1.15 बजे मतदान किया. जिसके बाद मतगणना कर अध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ें- कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ रेलवे का राजस्व, 8 महीने में 385 करोड़ का Revenue प्राप्त

इस मौके पर तहसीलदार सुमन चौधरी, नायब तहसीलदार भींवाराम, मुख्य प्रशिक्षक विनोद वर्मा रलावता मौजूद रहे. निर्वाचित होने पर अमित को लोगों ने माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया.

हर घर को मिले पूरा पानी-

वही नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने अपनी पहली प्राथमिकता हर घर तक पीने का प्रर्याप्त पानी पहुंचाना बताया. इसके साथ अभाव ग्रस्त वार्डो में विकास कार्य, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास और हॉस्पिटल को क्रमोन्नत कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

पुलिस ने 200 मीटर तक किया प्रवेश बंद

मतदान को लेकर पुलिस की चॉक चोबंद व्यवस्था रही. मतगणना स्थल नगरपालिका भवन से 200 मीटर तक पुलिस ने आमजन का प्रवेश बंद रखा. सड़क के दोनो तरफ बेरिकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया, जो दोपहर मतगणना के बाद ही खोला गया. चुनाव के लिए एससी-एसटी सेल डीएसपी उमेश गुप्ता, दूदू सीआई जोगेन्द्र सिंह, एसएचओ कैलाश चंद मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

जयपुर. जिले के रेनवाल नगर पालिका में रविवार को कांग्रेस के अमित कुमार जैन काे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. अमित कुमार ने भाजपा के नितिन शर्मा को 13मतों के अंतर से हराया. अमित को 24 वोट मिले जबकि नितिन को केवल 11 मत ही मिले. 35 सदस्यों वाले पालिका बोर्ड में कांग्रेस को 18 सीट मिली थी जबकि भाजपा को 10 सीट ही मिल पाई. 7 निर्दलीय पार्षद चुने गए.

सुबह 10 बजे निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा ने मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कराई. कांग्रेस और समर्थित निर्दलीय पार्षद एक साथ दोपहर 12.15 बजे मतदान करने पहुंचे. इसके थोडी देर बाद भाजपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार मतदान करने पहुंचे. एक निर्दलीय पार्षद सबके बाद 1.15 बजे मतदान किया. जिसके बाद मतगणना कर अध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ें- कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ रेलवे का राजस्व, 8 महीने में 385 करोड़ का Revenue प्राप्त

इस मौके पर तहसीलदार सुमन चौधरी, नायब तहसीलदार भींवाराम, मुख्य प्रशिक्षक विनोद वर्मा रलावता मौजूद रहे. निर्वाचित होने पर अमित को लोगों ने माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया.

हर घर को मिले पूरा पानी-

वही नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने अपनी पहली प्राथमिकता हर घर तक पीने का प्रर्याप्त पानी पहुंचाना बताया. इसके साथ अभाव ग्रस्त वार्डो में विकास कार्य, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास और हॉस्पिटल को क्रमोन्नत कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

पुलिस ने 200 मीटर तक किया प्रवेश बंद

मतदान को लेकर पुलिस की चॉक चोबंद व्यवस्था रही. मतगणना स्थल नगरपालिका भवन से 200 मीटर तक पुलिस ने आमजन का प्रवेश बंद रखा. सड़क के दोनो तरफ बेरिकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया, जो दोपहर मतगणना के बाद ही खोला गया. चुनाव के लिए एससी-एसटी सेल डीएसपी उमेश गुप्ता, दूदू सीआई जोगेन्द्र सिंह, एसएचओ कैलाश चंद मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.