जयपुर. आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके समाज में अफवाहे फैलाने का काम करते हैं. लेकिन यही सोशल मीडिया कई बार लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हो जाता है. राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया का एक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. जहां युवाओं ने सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग करते हुए गरीब और बेसहारा परिवार को जीने का सहारा दिया है.
पढ़ें- डोडा का नशा अच्छा है, इससे आज तक कोई वारदात नहीं हुई, विधायक का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर VIRAL
सोशल मीडिया के जरिए बेसहारा परिवार की मदद के लिए युवक आगे आए. जयपुर के आमेर स्थित सिंगवाना गांव निवासी कमलेश मीणा की 15 दिन पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. कमलेश मीणा अपने घर में कमाने वाले अकेले ही थे. कमलेश के परिवार में उनकी पत्नी, दो नन्ही बेटियां और एक बुजुर्ग मां है. जो कि गांव में एक टूटे झोपड़े के अंदर रहते हैं. कमलेश की मृत्यु के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
ऐसे हालात में स्थानीय युवाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. घाटा, दंताला और हिंगोटा गांव के युवाओं ने मिलकर सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया और पीड़ित परिवार की मदद के लिए अभियान चलाया. गुहार लोगों तक पहुंची तो पूरे राजस्थान के कोने-कोने से लोग सहयोग के लिए आगे आए. युवाओं ने गरीब परिवार के लिए 1 लाख 45 हजार रुपये की धनराशि एकत्रित की. जिसमें 1 लाख 10 हजार रुपये राशि युवाओं ने पीड़ित परिवार के नाम एफडी करवा दी.
पढ़ें- कोटा में आत्महत्या को रोकने में जुटी होप सोसायटी...अब तक 300 जिंदगियां बचाई
वहीं बाकी शेष राशि नगद के रूप में पीड़ित परिवार को सुपुर्द कर दी. इस अभियान में छापराड़ी ग्राम पंचायत परिवार की तरफ से भी 11000 की धन राशि पीड़ित परिवार को दी गई. इस अभियान में रेखा मीणा, छापराड़ी सरपंच नंदलाल गुर्जर, उप सरपंच गोवर्धन, राम कल्याण तोड़ा, जयराम दंताला, नानगराम, राकेश, लखन ने सहयोग किया.