ETV Bharat / state

ईद के दिन आमेर महल सैलानियों से हुआ गुलजार - tourist news in amer

जयपुर में ईद के अवकाश पर सोमवार को आमेर महल सैलानियों से गुलजार हो गया. जहां सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. ईद की छुट्टी और खुशनुमा मौसम से काफी संख्या में देसी विदेशी सैलानी आमेर घूमने पहुंचे.

tourist in amer fort , आमेर महल हुआ गुलजार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर. जयपुर में ईद के अवकाश पर सोमवार को आमेर महल सैलानियों से गुलजार हो गया. जहां सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. आमेर महल की मावठा झील सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. जहां इस बार बारिश होने से आमेर की मावठा झील में भी पानी की आवक हुई है.

सैलानियों से गुलजार हुआ आमेर महल

पढ़ें- डूडी को लेकर RCA में घमासान शुरू, कांग्रेस के दो 'दिग्गज' आमने-सामने
आमेर महल से मावठा झील का नजारा अद्भुत रहा. जहां सैलानियों ने मावठा झील के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में कैद किया. महल में दिनभर सैलानी सेल्फी लेते हुए देखे गए. साथ ही अवकाश का दिन होने की वजह से आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट में भी सैलानियों की काफी भीड़ रही. जहां मौसम के खुशनुमा होने से सैलानियों ने खूब मजे किए.

जयपुर. जयपुर में ईद के अवकाश पर सोमवार को आमेर महल सैलानियों से गुलजार हो गया. जहां सुबह से ही सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. आमेर महल की मावठा झील सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. जहां इस बार बारिश होने से आमेर की मावठा झील में भी पानी की आवक हुई है.

सैलानियों से गुलजार हुआ आमेर महल

पढ़ें- डूडी को लेकर RCA में घमासान शुरू, कांग्रेस के दो 'दिग्गज' आमने-सामने
आमेर महल से मावठा झील का नजारा अद्भुत रहा. जहां सैलानियों ने मावठा झील के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में कैद किया. महल में दिनभर सैलानी सेल्फी लेते हुए देखे गए. साथ ही अवकाश का दिन होने की वजह से आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट में भी सैलानियों की काफी भीड़ रही. जहां मौसम के खुशनुमा होने से सैलानियों ने खूब मजे किए.

Intro:जयपुर
एंकर- ईद के अवकाश के चलते आज आमेर महल सैलानियों से गुलजार रहा। आमेर महल में सुबह से ही सैलानियों की भीड़ नजर आई। ईद के अवकाश और मौसम खुशनुमा होने से काफी संख्या में देसी विदेशी सैलानी आमेर घूमने पहुंचे।


Body:आमेर महल की मावठा झील सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस बार बारिश होने से आमेर की मावठा झील में भी पानी की आवक हुई है। झील में पानी आने से भी सैलानियों में काफी खुशी नजर आई। आमेर महल से मावठा झील का नजारा अद्भुत लग रहा था। सैलानियों ने मावठा झील के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में कैद किया। सुबह-सुबह सैलानियों ने आमेर महल में हाथी सवारी का भी जमकर लुत्फ उठाया। दिनभर सैलानी आमेर महल में सेल्फियां लेते भी नजर आए। सैलानियों ने आमेर महल की खूबसूरती को निहारा। आज अवकाश के चलते काफी संख्या में जयपुरराइट्स भी आमेर महल घूमने पहुंचे। दोपहर बाद मौसम अच्छा होने से लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे।
आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट में भी सैलानियों की काफी भीड़ रही। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर आनंद लिया।

बाईट- कालूराम, पर्यटक
बाईट- बलराम, पर्यटक








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.