जयपुर. शहर की 19 विधानसभा सीटों में से एक आमेर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. आमेर विधानसभा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने उन्हें चुनाव में शिकस्त दी. प्रशांत शर्मा ने पूनिया को 8441 वोटों से हराया.
अपनी जीत के बाद कांग्रेस के विजय प्रत्याशी प्रशांत शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया को उन्होंने नहीं हराया. जनता ने उनके खिलाफ जनादेश दिया है. जनता ने ही उन्हें शिकस्त दी है. उन्होंने कहा कि आमेर एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है. उसके विकास के लिए कार्य किया जाएगा. साथ ही सिंचाई और पेयजल भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि आमेर के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकारी परिवहन की व्यवस्था की जाएगी.
बीजेपी की बढ़त को लेकर प्रशांत शर्मा ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन जनता ने जनादेश दिया उसका आदर करना चाहिए. शुरुआती रूझानों में दोनों ही प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कभी कांग्रेस के प्रशांत शर्मा आगे रहे और कभी बीजेपी के सतीश पूनिया ने बढ़त बनाई. अंत में कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा को 107409 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया को 98968 वोट मिले. इस तरह प्रशांत शर्मा ने 8441 वोट से जीत दर्ज की.