ETV Bharat / state

चाकसू NH-12 पर ऑल्टो कार बनी आग का गोला, कार सवार दम्पति समेत 2 बच्चे बाल-बाल बचे - चाकसू NH-12 पर ऑल्टो कार में लगी आग

जयपुर के चाकसू नेशनल हाईवे 12 पर शिवदासपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा के पास बुधवार दोपहर अचानक एक अल्टो कार में आग लग गई. हालांकि कार में सवार लोगों को किसी जानहानि नहीं हुई है.

chaksu jaipur latest news
ऑल्टो कार बनी आग का गोला
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:54 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे 12 पर शिवदासपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा के पास बुधवार दोपहर अचानक एक अल्टो कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार धु-धुकर आग का गोला बन गई और पूरी तरह आग लपटों से घिर कर कबाड़ में तब्दील हो गई.

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और कार चालक रतिराम सैनी की सूझबूझ से पत्नी और दो बच्चों की जो कार में सवार थे. इस घटना से पहले ही गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचा ली. जहां सभी सुरक्षित हैं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

बताया जा रहा है कि कार के इंजन में शार्ट सर्किट के बाद धुआ उठने से आग लगने के बाद कार धु-धुकर जल उठी और बाद में पूरी तरह आग की लपटों से कबाड़ में तब्दील हो गई.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: फतेहपुरा गांव के एक बाड़े में लगी आग, 12 बीघा की कड़प जलकर हुई राख

इस हादसे की सूचना पर चाकसू नगर पालिका दमकल कर्मी (डीसीपीओ) हंसराज मीना, दमकल चालक हरपाल सिंह लोधा, फायरमैन सीताराम गुर्जर, नितिन खिंची फायर फाइटर टीम ने मिलकर तत्काल प्रभाव से कार में लगी आग पर काबू पा लिया. वहीं, मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस शिवदासपुरा ने भी घटना की जानकारी ली है.

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे 12 पर शिवदासपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा के पास बुधवार दोपहर अचानक एक अल्टो कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार धु-धुकर आग का गोला बन गई और पूरी तरह आग लपटों से घिर कर कबाड़ में तब्दील हो गई.

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और कार चालक रतिराम सैनी की सूझबूझ से पत्नी और दो बच्चों की जो कार में सवार थे. इस घटना से पहले ही गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचा ली. जहां सभी सुरक्षित हैं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

बताया जा रहा है कि कार के इंजन में शार्ट सर्किट के बाद धुआ उठने से आग लगने के बाद कार धु-धुकर जल उठी और बाद में पूरी तरह आग की लपटों से कबाड़ में तब्दील हो गई.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: फतेहपुरा गांव के एक बाड़े में लगी आग, 12 बीघा की कड़प जलकर हुई राख

इस हादसे की सूचना पर चाकसू नगर पालिका दमकल कर्मी (डीसीपीओ) हंसराज मीना, दमकल चालक हरपाल सिंह लोधा, फायरमैन सीताराम गुर्जर, नितिन खिंची फायर फाइटर टीम ने मिलकर तत्काल प्रभाव से कार में लगी आग पर काबू पा लिया. वहीं, मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस शिवदासपुरा ने भी घटना की जानकारी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.