जयपुर. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय कि ओर से अब देश के नेशनल हाईवे पर टोल बूथ खत्म करने की तैयारी की जा रही है. इससे यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. टोल बूथ खत्म करने से अब वाहन निर्बाध गति से चलेंगे, मैनुअल हैंडलिंग भी रुकेगी, यही नहीं पर्यावरण का नुकसान होने से भी बचेगा और ईंधन की भी बचत होगी.
टोल बूथ खत्म होने के बाद से हमारा देश भी अग्रणी देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा. जहां नेशनल हाईवे पर स्मार्ट ट्रैफिक इन की सुविधा होगी. इस संबंध में अगर सब कुछ केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की योजना के मुताबिक हुआ तो देश में नेशनल हाईवे से 1 साल के अंदर ही टोल नाकों की विदाई तय हो जाएगी.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा के अंतर्गत यह ऐलान किया गया है, कि अगले 1 साल में देश के नेशनल हाईवे टोल बूथ फ्री हो जाएंगे. योजना के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की फास्टैग की योजना को और आधुनिक बनाए जाने की तैयारी की जा चुकी है. वाहनों पर लगे फास्टैग को जीपीएस इनबिल्ट किए जाने की योजना भी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने बनाई है.
ये भी पढ़ें - दुष्कर्म की घटनाओं पर DGP एमएल लाठर का बयान, 'बच्चे देख रहे Porn वीडियो, इससे बढ़ा बाल अपराध'
सरकार की योजना के तहत सभी नेशनल हाईवेज पर जीपीएस सेंसर लगाए जाएंगे, जिनमें सभी रजिस्टर्ड वाहनों का डेटा होगा. वाहन के टोल रोड पर चढ़ते ही, किए गए रोड के इस्तेमाल के मुताबिक अपने आप राशि फास्टैग से कट जाएगी. इस योजना से वाहन निर्बाध रूप से नेशनल हाईवे पर चल सकेंगे. संबंधित टोल कंपनियों को उनके क्षेत्र से गुजर रहे वाहनों का टोल ऑनलाइन मिल जाएगा. नेशनल हाईवेज पर पहले की तरह ही एंबुलेंस, क्रेन, सुलभ कंपलेक्स सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी. बता दें राजस्थान में भी नेशनल हाईवे पर कुल 89 टोल नाके हैं. इस योजना के लागू होने पर वह सभी समाप्त हो जाएंगे.