जयपुर. कालवाड़ ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के बाद किसानों से मिलने रविवार को सिरसी रोड़ के निमेड़ा और मुण्डियारामसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम सहित प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा करके फसलों के नुकसान का जायजा लिया.
पढ़ेंः 6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव
मंत्रियों ने मौके पर जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा और किसानों से बातचीत की. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किसानों से कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है. साथ ही फसल खराबे का मुआवजा जल्द दिया जाएगा.