जयपुर. आयु सीमा पार होने के चलते अपात्र घोषित किए गए पंचायत सहायकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने इन पंचायत सहायकों को आयु सीमा में छूट देते हुए विद्यालय सहायक के लिए पात्र मान लिया है. इस संबंध में बीते दिनों प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव संजय माथुर ने निर्देश जारी किए. जिसके बाद जयपुर जिले में करीब 189 पंचायत सहायक सहित प्रदेश के करीब 7 हजार पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. वहीं 30 पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक बनाया जाएगा.
लंबे अर्से से पंचायतों में संविदा पर लगे पंचायत सहायक मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर सरकार ने बीते साल नवंबर में पंचायत सहायकों को राजस्थान कांट्रेक्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स के दायरे में ले लिया. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद दिसंबर में सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने फिक्स 10400 रुपए मानदेय के हिसाब से ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के रूप में चयनित करने का काम शुरू कर दिया.
इस दौरान जयपुर जिले में 710 ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक और 13 पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक बनाया गया. लेकिन जयपुर जिले के 189 पंचायत सहायक सहित प्रदेश के करीब 7000 पंचायत सहायकों को उनकी आयु 40 साल से ज्यादा होने के चलते नियुक्ति नहीं देते हुए अपात्र घोषित कर दिया गया. हालांकि अब शिक्षा निदेशालय से मिले निर्देशों पर ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक के रूप में 5 साल के लिए संविदा पर नियुक्ति दी जा रही है.
प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि 40 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके पंचायत सहायकों विद्यालय सहायक की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. नियमों में शिथिलता देते हुए जयपुर जिले में करीब 189 पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक और 30 पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. ये सभी विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों में अपनी भूमिका अदा करेंगे.