जयपुर. हाल ही में प्रदेश के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के (Gangster Raju Thehat murder case) बाद अब राजस्थान में नंबर वन गैंग बनने को लेकर विभिन्न गैंग्स के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है. जिस पर पुलिस मुख्यालय से विशेष निगरानी रखी जा रही है. इधर, एकाएक विभिन्न गैंग्स के सक्रिय होने से पुलिस की समस्या भी बढ़ी है. कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल (Notorious gangster Anandpal) की मौत के बाद राजू ठेहट ही राजस्थान का डॉन नंबर वन था, लेकिन अब राजू की मौत के बाद डॉन नंबर वन बनने की होड़ शुरू हो गई. ऐसे में जो भी गैंगस्टर डॉन नंबर वन बनेगा उसकी गैंग ही राजस्थान की नंबर वन गैंग कहलाएगी.
प्रदेश में सक्रिय विभिन्न गैंग्स ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से ही बड़े कारोबारियों को हत्या की धमकियां देने से लेकर रंगदारी मांगना तक शुरू कर दिए हैं. इन सब के बीच बड़ी गैंग के बदमाश अब कुछ बड़ा कर सबसे बड़ा बनने की तैयारियों में लग गए हैं. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं और चुनाव से पहले अब पुलिस राजस्थान में सक्रिय गैंग्स के सफाए की तैयारी कर रही है.
इन शातिर बदमाशों की गैंग्स पर पुलिस की नजर
- आनंदपाल गैंग - राजस्थान पुलिस शातिर गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर (Encounter of gangster Anandpal Singh) कर चुकी है. लेकिन आज भी गैंग से ताल्लुक रखने वाले कई बदमाश सक्रिय हैं. राजू ठेहट हत्याकांड के बाद फिर से गैंग को खड़ा करने की कोशिश शुरू हो गई है. हालांकि आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद गैंग में कई फाड़ हो चुके हैं. आनंदपाल के भाई मंजीत ने अपराध की दुनिया से दूरी बना ली है, लेकिन गैंग से ताल्लुक रखने वाले बलबीर बानूड़ा का बेटा सुभाष अब भी सक्रिय है. उसने कई बड़ी गैंग से हाथ भी मिला लिया है. जिनमें लॉरेंस गैंग का नाम सबसे ऊपर है.
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग - प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी गैंग जिसे माना जाता है वो है लॉरेंस बिश्नोई गैंग. इस साल गैंग से ताल्लुक रखने वाले 40 से ज्यादा बदमाश और गैंगस्टरों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पुलिस ने दबोचा. ऐसे में पुलिस की ओर से किसी भी गैंग के पकड़े गए बदमाशों की यह संख्या सबसे अधिक है. लॉरेंस को एनआईए तक अपनी टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल कर चुकी है. पंजाब के इस गैंगस्टर का साथी गोल्डी बरार और भाई अनमोल विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. लॉरेंस का अब सबसे एक्टिव मेंबर गैंगस्टर रोहित गोदारा है, जिसने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
- मारवाड़ की 007 गैंग - जोधपुर और आसपास के कई जिलों में तेजी से सक्रिय हो रही 007 गैंग ने भी पुलिस की टेंशन बढ़ा रखी है. गैंग को शातिर बदमाश राजू मांजू और कैलाश मांजू ऑपरेट कर रहे हैं. जिनकी भंवरी देवी हत्याकांड में नामजद आरोपी बिशनाराम बिश्नोई की गैंग से गैंगवार चल रही है. ये गैंग जोधपुर और आसपास के जिलों में फायरिंग और रंगदारी के अलावा जमीनों पर कब्जे के अवैध कारोबार में लिप्त है. सोशल मीडिया पर भी यही गैंग फायरिंग और हथियारों के साथ वीडियो अपलोड कर चर्चाओं में रहती है. 007 गैंग के अलावा मारवाड़ में बिशनाराम बिश्नोई और राजू फौजी भी अपनी गैंग का दबदबा बढ़ा रहे हैं.
- लादेन गैंग - अलवर में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन की गैंग भी अपना वर्चस्व कायम करने में लगी हुई है. विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन अलवर जिले के पहाड़ी गांव का रहने वाला है. विक्रम उर्फ लादेन ने अपने गैंग का नाम ही लादेन गैंग रखा हुआ है. विक्रम लादेन का कनेक्शन कई गैंगस्टरों के साथ है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर भी शामिल हैं. फिलहाल लादेन जेल की सलाखों के पीछे बताया जा रहा है. उसके खिलाफ अलवर व अन्य जगहों पर कई दर्जन संगीन अपराधों के केस दर्ज है. हालांकि उसकी गैंग जेल के बाहर काफी सक्रिय है.
- हाड़ौती की शिवराज सिंह गैंग - हाड़ौती यानी कोटा, बूंदी और बारां जिले में शिवराज सिंह गैंग अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं और अपने विरोधी गैंग्स से लगातार टक्कर भी लेती रही है. गैंग के सरगना शातिर बदमाश शिवराज सिंह ने अपने जानी दुश्मन भानू गैंग को खत्म कर हाड़ौती के अपराध जगत पर कब्जा जमाने के लिए हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी की कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. भानु गैंग तकरीबन खत्म होने के कगार पर है और शिवराज सिंह गैंग लगातार अपना वर्चस्व बड़ा रही है.