जयपुर. जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के विरोध में वकीलों ने गुरुवार को सेशन कोर्ट परिसर से लेकर शहीद स्मारक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान वकीलों ने हाथों में तख्तियां लेकर एडवोकेट प्रोटेक्शन कानून को लागू करने की मांग की. वकीलों का कहना है कि जब तक मृतक जुगराज सिंह चौहान के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे. वकील की हत्या के विरोध में जयपुर में आज भी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे.
अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों पर आए दिन जानलेवा हमले हो रहे हैं. इसके बावजूद भी राज्य सरकार उदासीन रवैया अपनाते हुए उनकी सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा ने बताया कि प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए उनकी ओर से पूर्व में हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई थी. इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया था. इसके बावजूद भी सरकार ने अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन कानून को लागू नहीं किया है.
पढ़ें- Advocate Protest in Jodhpur: वकील जुगराज के शव को लेकर गतिरोध बरकरार, चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी
दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया कि मृतक वकील के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि बीते दिनों जोधपुर में वकील जुगराज सिंह चौहान अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें बीच रास्ते रुकवा कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर और जयपुर के अधिवक्ता न्यायिक बहिष्कार कर एडवोकेट प्रोटेक्शन कानून की मांग कर रहे हैं.