शाहपुरा (जयपुर). क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मेडिकल टीम बुलवाकर उनकी जांच करवाई. इसके बाद चारों व्यक्तियों को पुलिस ने जयपुर रेफर कर दिया. एहतियात के तौर पर पुलिस ने टैंकर का सैनिटाइज भी करवाया.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शाहपुरा थाना इलाके के बिदारा पुलिया के पास इंडेन गैस का एक टैंकर खड़ा है. इस टैंकर के चालक यूपी निवासी कमलूर वहीद पुत्र सिहाजुदीन कुरेशी के दिल्ली जमात में जाकर आने का संदेह है. इस पर शाहपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सैन मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने वहां चालक कमलूर वहीद से पूछताछ की.
4 अप्रैल को लौटा है संदिग्ध
इस दौरान सामने आया कि कमलूर वहीद 28 मार्च को टैंकर लेकर फर्रुखाबाद से करनाल के लिए रवाना हुआ था. 4 अप्रैल को कमलूर वहीद शाहपुरा थाना इलाके के बिदारा पुलिया के पास स्थित आईओसी के ऑफिस के बाहर टैंकर को खड़ा कर दिया. इसके बाद वह वहां खड़े दूसरे टैंकर के चालक यूपी निवासी मोहम्मद सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद शरीफ से जाकर मिला.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: PBM अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, CORONA Positive महिला की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी
पुलिस टीम ने शाहपुरा से मेडिकल टीम मौके पर बुलवाकर चारों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और एम्बुलेंस के जरिए चारों व्यक्तियों को जयपुर भिजवाया. इसके बाद पुलिस टीम ने शाहपुरा से दमकल बुलवाकर टैंकर और आस-पास के क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. बता दें कि आईओसी के करनाल प्लांट से पुलिस कंट्रोल रूम को इस मामले की जानकारी दी गई थी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया.
सरपंच ने किया पूरे गांव को सील
वहीं शाहपुरा थाना इलाके के जवानपुरा सरपंच जयराम पलसानिया ने पूरे गांव को आइसोलेट कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. सरपंच जयराम पलसानिया ने गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर नोटिस बोर्ड लगवाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक होने की चेतावनी दी है. गांव से दूर सरकारी स्कूल में आइसोलेशन केंद्र बनाया है. इस केंद्र में बाहर से आए हुए गांव के 5 युवकों को ठहराया गया है.