जयपुर. चिकित्सा विभाग में ज्वाइनिंग नहीं लेने वाले चिकित्सकों की नौकरी अब खतरे में है. ऐसे में अब अगर 7 जनवरी तक चिकित्सकों को ज्वाइनिंग का मौका दिया गया है. अगर इस तारीख तक ज्वाइनिंग नहीं करते हैं तो चिकित्सकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके लिए विभाग के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने सभी प्राचार्य, सीएमएचओ, पीएमओ को पत्र लिखा है.
राजस्थान में 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती हुई है और भर्ती के बाद इसकी जो फाइनल सूची है वो राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर 17 दिसंबर को ये तोहफा दिया गया था. जिसके तहत अलग-अलग जगहों पर डॉक्टरों को ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए थे लेकिन अफसोस अभी तक कई चिकित्सकों ने अपनी ज्वाइनिंग नहीं ली है. ऐसे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए दो बार ज्वाइनिंग की तिथि भी बढ़ा दी गई है और अब 7 जनवरी को अंतिम तिथि दी गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में जारी है पक्षियों पर फ्लू का कहर...प्रदेश में आज 410 पक्षियों की मौत, इनमें 297 कौए
इसके साथ ही इस अंतिम तारीख तक जो चिकित्सक ज्वाइनिंग नहीं लेते हैं उनकी नियुक्तियां निरस्त कर दी जाएंगी. बता दें कि पत्र के जरिए नवनियुक्त चिकित्सकों की ज्वाइनिंग के बारे में सूचना मांगी गई है. जिसके तहत 8 जनवरी तक सभी सूचनाएं मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद पूरे प्रदेश भर की स्थिति साफ हो जाएगी कि नव चयनित 1991 के चिकित्सकों में जिनको नियुक्ति दी गई थी उनमें से कितने चिकित्सकों ने ज्वाइनिंग दी और कितनो ने नहीं. इसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.