ETV Bharat / state

Case of Firing on G club : आरोपी रितिक बॉक्सर 29 मार्च तक पुलिस रिमांड पर, नेपाल से किया था गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

फायरिंग और रंगदारी के मामले में फरार आरोपी रितिक बॉक्सर को कोर्ट ने 29 मार्च तक के लिए (Ritik Boxer sent to Police Remand) पुलिस रिमांड पर भेजा है. आरोपी को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.

Ritik Boxer sent to Police Remand
रितिक बॉक्सर पुलिस रिमांड पर
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:33 PM IST

जयपुर. फायरिंग और रंगदारी के मामलों में गिरफ्तार बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने रितिक बॉक्सर से पूछताछ के लिए 10 दिन का कोर्ट से रिमांड मांगा था, जिसपर कोर्ट ने 29 मार्च तक के लिए आरोपी को रिमांड पर भेजा है. सोमवार को पुलिस ने रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई, ऋषभ, प्रदीप, अभिषेक, भूपेंद्र गुर्जर और उम्मेद सिंह समेत करीब 12 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि व्यापारी अक्षय गुरनानी से गिरोह ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने 28 जनवरी को जी-क्लब पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में रोहित गोदारा और अनमोल समेत अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी ऋतिक बॉक्सर और रोहित गोदारा पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पढ़ें. सराफा व्यापारी से लूट का प्रयास करने वाले गैंग की महिला निकली मास्टर माइंड, 6 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस की स्पेशल टीम ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर जवाहर सर्किल थाने लाई थी. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने जयपुर के व्यापारियों और अन्य लोगों को फोन कॉल और वॉइस मैसेज भेज कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई के मुताबिक जी-क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद फायरिंग की घटना की गई. पुलिस ने इस मामले में 4 शूटर्स को पहले गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस की जांच में बदमाश रितिक बॉक्सर की भूमिका पाई गई. उसके खिलाफ जयपुर में 8, 3 मामले हनुमानगढ़ और 1 मुकदमा बीकानेर में दर्ज है. कुल मिलाकर रितिक बॉक्सर के खिलाफ रंगदारी के करीब 12 मामले राजस्थान में दर्ज हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले महीने गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था.रितिक लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर जुड़ा हुआ है. वो जयपुर के स्थानीय व्यापारियों के फोन नंबर गैंग के लोगों को उपलब्ध करवाता था, जो रंगदारी की डिमांड करते थे.

पढ़ें. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार, कर्जा नहीं चुकाने के चक्कर में दिलवाई धमकी

लॉरेंस विश्नोई गैंग से संपर्क : वर्ष 2019 में केंद्रीय कारागार जयपुर में बंद रहते हुए संपत नेहरा के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई से रितिक बॉक्सर का परिचय हुआ था. बाद में वो गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई से जुड़ गया और गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. रितिक बॉक्सर के कहने पर महकदीप और युद्धवीर ने इंदर हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 4 महीने तक नेपाल में फरारी के दौरान रितिक ने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई से जरिए जयपुर शहर में वारदातों को अंजाम दिलाया था.

रितिक बॉक्सर नेपाल कैसे भागा : हिसारिया से रंगदारी के मामले में की गई फायरिंग की घटना में रितिक बॉक्सर को 5 साल की सजा हो गई थी. बदले की भावना से उसने हिसारिया पर दोबारा फायरिंग की योजना बनाई. उसने घड़साना के महकदीप और युद्धवीर विक्रम समेत अन्य को फायरिंग करने के लिए कहा. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुद 21 नवंबर 2022 को घड़साना, बीकानेर, जयपुर, आगरा, गोरखपुर, बेतिया होते हुए रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज नेपाल चला गया. रितिक बॉक्सर नेपाल में नारायण घाट, काठमांडू, पोखरा, धुंचे में अलग-अलग ठिकानों पर रह रहा था.

जी-क्लब पर फायरिंग की घटना : जी-कल्ब पर फायरिंग के लिए रितिक ने चार शूटर्स बीकानेर और आगरा से भिजवाए थे. बीकानेर से शूटर ऋषभ और एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ आगरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर और प्रदीप शुक्ला को भिजवा कर जी-क्लब पर 28 जनवरी 2023 की रात में फायरिंग करवाई थी. फायरिंग के बाद ऋतिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली थी.

उसने लिखा कि यह फायरिंग मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई ने करवाई है. शूटर्स और जयपुर पुलिस की टीम के बीच खो नागोरियां थाना क्षेत्र में 31 जनवरी 2023 को मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद फिर से रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पर फिर अपडेट किया कि, हम भी चाहते तो क्लब में किसी के गोली मार सकते थे. चलो नई जंग की शुरुआत गोली मार कर करते हैं. ये दोनों पोस्ट ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, यूएसए से डाली गई थी.

जयपुर. फायरिंग और रंगदारी के मामलों में गिरफ्तार बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने रितिक बॉक्सर से पूछताछ के लिए 10 दिन का कोर्ट से रिमांड मांगा था, जिसपर कोर्ट ने 29 मार्च तक के लिए आरोपी को रिमांड पर भेजा है. सोमवार को पुलिस ने रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई, ऋषभ, प्रदीप, अभिषेक, भूपेंद्र गुर्जर और उम्मेद सिंह समेत करीब 12 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि व्यापारी अक्षय गुरनानी से गिरोह ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने 28 जनवरी को जी-क्लब पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में रोहित गोदारा और अनमोल समेत अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी ऋतिक बॉक्सर और रोहित गोदारा पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पढ़ें. सराफा व्यापारी से लूट का प्रयास करने वाले गैंग की महिला निकली मास्टर माइंड, 6 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस की स्पेशल टीम ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर जवाहर सर्किल थाने लाई थी. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने जयपुर के व्यापारियों और अन्य लोगों को फोन कॉल और वॉइस मैसेज भेज कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई के मुताबिक जी-क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद फायरिंग की घटना की गई. पुलिस ने इस मामले में 4 शूटर्स को पहले गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस की जांच में बदमाश रितिक बॉक्सर की भूमिका पाई गई. उसके खिलाफ जयपुर में 8, 3 मामले हनुमानगढ़ और 1 मुकदमा बीकानेर में दर्ज है. कुल मिलाकर रितिक बॉक्सर के खिलाफ रंगदारी के करीब 12 मामले राजस्थान में दर्ज हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले महीने गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था.रितिक लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर जुड़ा हुआ है. वो जयपुर के स्थानीय व्यापारियों के फोन नंबर गैंग के लोगों को उपलब्ध करवाता था, जो रंगदारी की डिमांड करते थे.

पढ़ें. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार, कर्जा नहीं चुकाने के चक्कर में दिलवाई धमकी

लॉरेंस विश्नोई गैंग से संपर्क : वर्ष 2019 में केंद्रीय कारागार जयपुर में बंद रहते हुए संपत नेहरा के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई से रितिक बॉक्सर का परिचय हुआ था. बाद में वो गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई से जुड़ गया और गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. रितिक बॉक्सर के कहने पर महकदीप और युद्धवीर ने इंदर हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 4 महीने तक नेपाल में फरारी के दौरान रितिक ने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई से जरिए जयपुर शहर में वारदातों को अंजाम दिलाया था.

रितिक बॉक्सर नेपाल कैसे भागा : हिसारिया से रंगदारी के मामले में की गई फायरिंग की घटना में रितिक बॉक्सर को 5 साल की सजा हो गई थी. बदले की भावना से उसने हिसारिया पर दोबारा फायरिंग की योजना बनाई. उसने घड़साना के महकदीप और युद्धवीर विक्रम समेत अन्य को फायरिंग करने के लिए कहा. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुद 21 नवंबर 2022 को घड़साना, बीकानेर, जयपुर, आगरा, गोरखपुर, बेतिया होते हुए रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज नेपाल चला गया. रितिक बॉक्सर नेपाल में नारायण घाट, काठमांडू, पोखरा, धुंचे में अलग-अलग ठिकानों पर रह रहा था.

जी-क्लब पर फायरिंग की घटना : जी-कल्ब पर फायरिंग के लिए रितिक ने चार शूटर्स बीकानेर और आगरा से भिजवाए थे. बीकानेर से शूटर ऋषभ और एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ आगरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर और प्रदीप शुक्ला को भिजवा कर जी-क्लब पर 28 जनवरी 2023 की रात में फायरिंग करवाई थी. फायरिंग के बाद ऋतिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली थी.

उसने लिखा कि यह फायरिंग मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई ने करवाई है. शूटर्स और जयपुर पुलिस की टीम के बीच खो नागोरियां थाना क्षेत्र में 31 जनवरी 2023 को मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद फिर से रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पर फिर अपडेट किया कि, हम भी चाहते तो क्लब में किसी के गोली मार सकते थे. चलो नई जंग की शुरुआत गोली मार कर करते हैं. ये दोनों पोस्ट ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, यूएसए से डाली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.