जयपुर. राजस्थान में चुनाव को एक साल से कम समय बचा है. भाजपा और कांग्रेस में मुकाबले के बीच अब आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में अपने पैर जमाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की ओर से 13 मार्च को जयपुर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.
सांगानेरी गेट से शुरू होगी यात्रा, अजमेरी गेट पर सभा : आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे जयपुर के सांगानेरी गेट से तिरंगा यात्रा का आगाज होगा. बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए यह यात्रा अजमेरी गेट तक जाएगी. अजमेरी गेट पर एक सभा का आयोजन होगा, जिसे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान संबोधित करेंगे.
15 दिन में साढ़े चार लाख से ज्यादा सदस्य : पत्रकार वार्ता में विनय मिश्रा ने बताया कि एक साल से पार्टी की गतिविधियां बढ़ाकर जगह-जगह जन संवाद किया जा रहा है. पार्टी को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. गुजरात चुनाव में करीब 41 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. इसके बाद राजस्थान में सदस्यता अभियान का आगाज किया गया और महज 15 दिन में करीब साढ़े चार लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.
वीरांगनाओं को गिरफ्तार किया गया, सांसद को घसीटा गया : विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सरकार बनाकर जनता को ठगने का काम कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर पेपर लीक हो रहे हैं. वीरांगनाओं के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे दुखद क्या होगा कि जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया उनकी वीरांगनाओं से मिलने के बदले उन्हें गिरफ्तार किया गया. मांग जायज है या नाजायज. यह सोचना सरकार का काम है. लेकिन मांग न सुनना यह इंतेहा है.
उन्होंने कहा कि एक सांसद ने जब कोई बात उठाया तो उन्हें घसीटा गया. इसकी वजह से आज वो अस्पताल में भर्ती हैं. सरकार का कोई नुमाइंदा आधिकारिक तौर पर उनसे मिलने तक नहीं पहुंचा है. बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जिनसे मन विचलित होता है. इसलिए आज राजस्थान में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी पर भी सवाल खड़े किए.
कांग्रेस पर लगाया नकल करने का आरोप : विनय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कह रही है. कई ऐसी सोसायटियां हैं, जहां इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इन्होंने 50 से 100 यूनिट फ्री किए. 300 यूनिट बिजली फ्री करे तो हम स्वागत करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक योजना भी आगे नहीं बढ़ पाई है. यदि महिलाओं को बसों में निशुल्क सफर करवाया जाए तो हम स्वागत करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी कि नीतियों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि नकल करने वाला छात्र नकल करने वाला ही रह जाता है.