हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचांग : आज दिनांक 30 जनवरी 2023 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि नवमी 10:11 AM तक, बाद में दशमी तिथि शुरू हो जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 06 बजकर 08 मिनट पर होगा. आज सूर्य मकर राशि में संचार करेगा. आज 12 बजकर 57 मिनट पर चंद्रोदय होगा और 02 बजकर 47 मिनट पर चंद्रास्त होगा. आज चंद्रमा वृषभ राशि में संचार करेगा.
इसे भी पढे़ं - Daily Rashifal 30 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
पंचांग के अनुसार अभी विक्रम संवत 2079 चल रहा है. अमांत महीना माघ 9, पूर्णिमांत महीना माघ 24 और शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज रात 10 बजकर 15 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा और बाद में रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा. इसके बाद ब्रह्म योग शुरू हो जाएगा. आज सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक कौलव करण रहेगा. इसके बाद रात 10 बजकर 59 मिनट तक तैतिल रहेगा और बाद में गर रहेगा.
शुभ और अशुभ मुहूर्त: शुभ और अशुभ काल की बात करें तो आज राहु काल 7.30 बजे से 9.00 बजे तक, कुलिक काल 1.30 बजे से 3.00 बजे तक, यमगण्ड 10.30 बजे से 12.00 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त दोपहर12:18 PM से 01:01 PM तक, दुर्मुहूर्त 01:01 PM से 01:45 PM और 03:13 PM से 03:57 PM तक रहेगा.