आज का पंचांग: आज दिनांक 24 फरवरी 2023 वार शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार इस समय फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष लगा है. आज की तिथि 05 पंचमी है और नक्षत्र अश्विनी रहेगा. आज का योग शुक्ल 18 बजकर 47 मिनट पर व्यतिपात होगा. पंचांग के अनुसार, करण बव 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा मेष राशि में होगा. सूर्योदय का समय 07 बजकर 02 मिनट है. सूर्यास्त का वक्त 18 बजकर 26 मिनट है.
जानिए राहु काल का समय: पंचांग के अनुसार आज शुक्रवार को दिशा शूल पश्चिम की तरफ है. ऋतु बंसत चल रही है. गुलीक काल का वक्त 08:21 से 09:47 तक रहेगा. राहु काल का वक्त 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक होगा. वहीं, अभीजित समय 12:17 से 13:03 तक रहेगा. आज समस्याओं के निवारण के लिए जौ का सेवन करना चाहिए. विक्रम संवत 2079वां चल रहा है. शक संवत 1944 वां और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत सर का नाम नल है.
पढ़ें. Aaj ka Panchang: जानिए शुभ मुहूर्त और तिथि, कैसी रहेगी ग्रह नक्षत्रों की चाल
चौघड़िया दिन-रात: हिंदू पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन में चंचल 06:54 से 08:21 तक फिर 16:59 से 18: 26 तक है. लाभ का समय 08:21 से 09:47 तक, अमृत 09:47 तक 11: 14 तक, शुभ 12:40 से 02:07 तक है. रात के चौघड़िया की बात करें तो पंचांग के अनुसार लाभ 21:33 से 23:07 तक, शुभ 00:40 से 02:31 तक, अमृत 02:13 से 03:47 तक, चंचल 03:47 से 05:20 तक है.
आज के विशेष योग: वर्ष का 328वां दिन, याज्ञवक्ल्य जयंती, कुमार योग सूर्योदय से 27:26 तक रहेगा. रवि योग 27: 26 से प्रारंभ होगा. वैधृति महापात 10:24 पर समाप्त हो जाएगा. वास्तु टिप्स की बात करें शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में कच्चा दूध डालने से लाभ होगा.