हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 22 January) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू इकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 22 जनवरी, 2023 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 22 जनवरी, 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 01 प्रतिपदा 22:27 तक है. नक्षत्र श्रवण 27:20 तक, योग वज्र 10:05 तक, सिद्बि 29:40 तक, करण किंस्तुध्ना 12:24 तक है. आज चंद्रमा मकर राशि में संचार करेगा.
शुभ और अशुभ काल: आज सुबह 07 बजकर 23 मिनट पर सूर्योदय होगा. शाम 6 बजकर 1 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज दिशाशूल पश्चिम दिशा में है. इसके निवारण के लिए जौं का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर ऋतु चल रहा है. शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 15:22 से 16:44 तक, राहु काल 16:44 से 18:06 तक और अभीजित 12:17 से 13:00 तक है. अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम नल है.
इसे भी पढ़ें - Weekly Rashifal : बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह , इस उपाय से मिलेगा सुकून
दिन और रात का चौघड़िया: ज्योतिष के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य या यात्रा आरंभ करना उत्तम है. दिन चौघड़िया की बात करें तो शुभ शुभ 05:33 से 07:11 तक, चंचल 08:33 से 09:55 तक, लाभ 09:55 से 11:17 तक, अमृत 11:17 से 12:39 तक, शुभ 14:00 से 15:22 तक है. रात चौघड़िया की बात करें तो अमृत 19:44 से 21:22 तक, चंचल 21:22 से 23:00 तक, लाभ 02:17 से 03:55 तक, शुभ शुभ 18:06 से 19:44 तक है.
आज के विशेष योग: वर्ष का 295वां दिन चल रहा है. साथ ही श्री वल्लभ जयंती चल रहा है. आज माध गुप्त नवरात्र प्रारंभ, इष्टि,माध शुक्लादि, शुक्र कुम्भ में 15:53, राजयोग 27:20 से सूर्योदय, हर्षल मार्गी 28:28 में तक है. वास्तु टिप्स की बात करें तो रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जरुर जलाएं.